15 दिन में दूसरी बार खाद्य विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप

दुकानदार होटल संचालक शटर गिरकर हुए भूमिगत पब्लिक हुई परेशान
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रायसेन जिले की बेगमगंज में कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे के निर्देश पर बनाई गई खाद्य, राजस्व एवं पुलिस के संयुक्त दल द्वारा 15 दिन में दूसरी बार होटल एवं किराना दुकानों पर छापामार कार्रवाई की तो शहर में अनेकों होटल एवं किराना दुकान संचालक अपनी-अपनी दुकाने बंद करके भूमिगत हो गए जिससे आमजन सामान की खरीद फरोखत के लिए परेशान होते दिखाई दिए, वहीं संयुक्त दल द्वारा करीब आधा दर्जन स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर सैंपल जांच के लिए हैं तथा साफ सफाई करने के निर्देश भी दिए हैं। जो व्यापारी दुकानें बंद करके भूमिगत हो गए थे एसडीएम सौरभ मिश्रा के निर्देश पर टीम द्वारा पांचनामा बनाए जाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
आपको बता दें कि जब पहली बार छापा पड़ा तो तीन स्थानों पर खाद विभाग द्वारा कार्रवाई की गई थी दूसरे दिन अफवाह फैल गई कि फिर टीम आई हुई है और दुकाने दिन भर फिर बंद होती और खुलती रही थी। लेकिन आज शुक्रवार को कार्रवाई में जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी कुदसिया खान, कल्पना अरसिया, एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार एसआर देशमुख, नायब तहसीलदार महेंद्रसिंह राजपूत एवं खाद्य निरीक्षक पूर्णिमा श्रीवास्तव की संयुक्त टीम द्वारा नया बस स्टैंड स्थित स्वागत लाज एवं भोजनालय, राहुल भोजनालय, गांधी बाजार में मदन नेमा होटल एवं देवेंद्र कुमार जैन किराना दुकान के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए खाद्य सामग्री के नमूने जब्त किए। एक भोजनालय से आटा एवं पनीर, मदन नेमा होटल से नुकती एवं आटा तेल एवं दो घरेलू गैस सिलेंडर तथा नया बस स्टैंड पुलिया के पास हरप्रसाद जैन – देवेंद्र कुमार जैन की किराना दुकान से बेसन एवं अन्य खाद्य सामग्री के नमूने जब्त कर उनके सेंपिल लिए।
अधिकतर किराना दुकानें और होटले बंद होने के कारण दूरदराज से आए हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोग सामान की खरीद के लिए व नाशता पानी के लिए परेशान होते दिखाई दिए। वही जो दुकानदार अपनी दुकानें या होटल खोले रहे उनकी जमकर चांदी कटी उनकी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही।
इस संबंध में एसडीएम सौरभ मिश्रा का कहना है कि आज संयुक्त दल द्वारा 15 दिन में दूसरी बार होटल एवं किराना दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है। आज कुछ दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग गए, ऐसी दुकानों को चिन्हित कर पंचनामा बनाया गया है, यदि दुकानदार गलत नहीं तो वह क्यों भाग रहे है, लोक स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करे, यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।