मध्य प्रदेशहेल्थ

16 करोड़ से अधिक की राशि के सिविल अस्पताल के नवीन भवन का किया लोकार्पण

स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ कार्यक्रम
अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने की

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद

बेगमगंज । रायसेन जिले के बेगमगंज सिविल अस्पताल के नवीन भवन का लोकार्पण कार्यक्रम स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने की विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर, नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, जिला मंत्री सुरेश ताम्रकार व अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के शुरू में मां सरस्वती पूजन उपरांत कन्या पूजन किया गया तत्पश्चात जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खत्री सीबीएमओ दिनेश गुप्ता , डॉ बीएस शिल्पी, डॉक्टर संदीप यादव व अन्य डॉक्टर्स वही स्टाफ द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के शुरू में सीएमएचओ दिनेश खत्री द्वारा सिलवानी, उदयपुरा, बरेली विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं एवं लोकार्पण की विस्तृत जानकारी दी गई।
तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने अपने अध्यक्ष के उद्बोधन में क्षेत्र के विकास की गाथा सुनते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभु राम चौधरी, वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के द्वारा क्षेत्र को जिले की सबसे बड़ी अस्पताल भवन की सौगात देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बेगमगंज सिविल अस्पताल के नवीन भवन की सौगात क्षेत्र वासियों को मिलने के लिए वरिष्ठ नेतृत्व सहित ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत को श्रेय दिया उन्होंने उपस्थित लोगों से स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के साथ अच्छा व्यवहार करने का आवाहन किया लोगों की मांग पर बेगमगंज सुल्तानगंज के लिए दो एंबुलेंस उपलब्ध कराने के साथ ही एक अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस बेगमगंज के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य से संबंधित जो भी चीज चाहिए रामपाल सिंह जी से कहलवाते जाइए हम देने का प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में पांव पांव वाले भैया को भरपूर आसपास आशीर्वाद देने की बात कही।
कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कार्यक्रम के लेट होने पर सभी से क्षमा मांगी। नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू ने क्षेत्र के लिए इतनी बड़ी सौगात मिलने पर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शुभम दुबे ने एंव आभार प्रदर्शन सीबीएमओ दिनेश गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा फीता काटकर नवीन भवन मैं प्रवेश करते हुए लोकार्पण पट्टिका की डोर खींचकर नवीन भवन का लोकार्पण किया।

Related Articles

Back to top button