
रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के एलान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 16 मार्च दोपहर 3 विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
चुनाव आयोग ने वैसे भी जम्मू-कश्मीर के दौरे के बाद इन तारीखों के एलान के संकेत दिए थे। ऐसे में आयोग का 12 और 13 मार्च का यह दौरा आज खत्म हो गया है। माना जा रहा है कि आयोग अब अगले दो दिन चुनाव एलान से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप देगा।
सूत्रों की मानें तो आयोग ने इस बीच 16 और 17 मार्च के दिन को आरक्षित रखा गया था। साथ ही अपने शीर्ष अधिकारियों को शहर से बाहर न जाने के लिए कहा है। चुनाव आयोग ने 2019 में भी लोकसभा चुनाव का एलान रविवार को किया था। इसी बीच, वैसे भी जिस तरह से चुनावी हलचल बढी है, उससे यह साफ है कि लोकसभा चुनाव कभी भी एलान हो सकता है। भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों ने लोकसभा चुनाव के लिए अब तक अपने प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर चुकी है।
