क्राइम

2 शातिर चोरो को गौहरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, टावर से चोरी गये 8 लाख कीमती के बी.टी.एस व कार बरामद भी की बरामद

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
जिले की औबेदुल्लागंज और गौहरगंज पुलिस की मशक्कत से एयरटेल टॉवर में करीब 8 लाख रुपये के डिवाइस और चोरी गई कार के दो शातिर चोरों को हिरासत में लेने में कामयाबी हासिल कर ली है। यह सब कुछ खुलासा एसपी विकाश कुमार शाहवाल और एएसपी अमृत मीणा के कुशल नेतृत्व व जुगलबंदी से हुआ है। इसी क्रम में जिले के थाना, गौहरगंज अंतर्गत फरियादी खिलानसिंह दांगी की रिपोर्ट पर दिनांक 17 मई 2022 को मेन रोड ग्राम बीलखेड़ी गोहरगंज के पास लगे एयरटेल टावर में लगा B.T.S ( बेस ट्रांसीबर सिस्टम ब्रोड कास्टिंग डिवाईस ऐसीया व एविया कार्ड ) कोई अज्ञात चोर टावर फेंसिंग के गेट का ताला तोड़कर टावर में से खोलकर चुरा कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गोहरगंज में अपराध क्रमांक 71 / 22 धारा 454, 380 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर जांच में लिया गया। एयरटेल टावर से बी.टी.एस चोरी कर क्षेत्र के संचार माध्यम को ठप्प कर देने की इस टेक्नीकली चोरी की, वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन शाहवाल ने थाना प्रभारी गौहरगंज आर.के. चौधरी को जल्द ही इस बड़ी चोरी की वारदात को खुलासा करने दिशा निर्देश दिये थे।दौराने अनुसंधान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह चावला तथा थाना प्रभारी गोहरगंज चौधरी के नेतृत्व में आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई थी, प्रारंभिक जांच व वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान करते हुए अन्य संदेही आरोपियों तथा इस प्रकार की वारदातो में शामिल पूर्व अपराधियो की जानकारी जुटाई गई जो कि, शातिर आरोपियों की तलाश करते हुए कल दिनांक 21/05/2022 गोहरगंज पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए मुखबिर सूचना पर कोकता चौराहा ट्रांसपोर्ट नगर भोपाल से घटना के शातिर आरोपी मोतीलाल चिढ़ार पिता लखनलाल उम्र 38 साल निवासी पुरानी टेकरी सागर रोड टीकमगढ़ दूसरा सहायक आरोपी कार का ड्राइवर प्रियम जॉन पिता विलयम जॉन उम्र 31 साल श्यामपुरा कैंट सागर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।पुलिस ने कड़ी व पूछताछ में दोनो आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। बीलखेड़ी टावर गौहरगंज तथा बुधनी जिला सीहोर फैक्ट्री के पास के टावर से बी.टी.एस चोरी करना, पूर्व में भी इसी प्रकार की घटना में थाना अयोध्या नगर भोपाल से जेल जाना स्वीकार किया है । आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अर्टिगा सफेद रंग की कार क्र. MP-15 CA- 6630 तथा कार में रखे बीलखेड़ी टावर गोहरगंज तथा अन्य थाना क्षेत्र बुधनी जिला सीहोर से चोरी किये हुए 2 बीटीएस डिवाइस 8 लाख रुपये कीमती एवं B.T.S डिवाइस चोरी में इस्तेमाल उपकरण पाना, पेचकस, ऐलनकी, केबल काटने का फनर इत्यादि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । अन्य चोरी के मामलो में पूछताछ जारी है । आरोपियों को बाद संपूर्ण कार्रवाई के न्यायालय गोहरगंज पेश किया जावेगा। बीलखेड़ी एयरटेल टावर तथा बुधनी जिला सीहोर से बी.टी.एस चोरी की इस बड़ी टेक्नीकली वारदात का खुलासा कर 8 लाख कीमती 2 बी.टी.एस डिवाइस, घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर कम समय में आरोपियो को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने में अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज शमलकीत सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आर के चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम, सउनि शिवकुमार शर्मा, प्र.आर . राममनोहर बोहरे, प्र.आर माधोसिंह, आर. बृजेश, आर. निगम, आर. नीतेश , आर. जितेन्द्र रावत की सराहनीय भूमिका रही है । शामिल वही आरोपियों को पकड़ने में एयरटेल कंपनी के एरिया मैनेजर विजय कुमार बारंगे व कलस्टर मैनेजर दिनेश चौधरी ने थाना प्रभारी गौहरगंज की मदद कर अपना सराहनीय योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button