21 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्री राम कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

श्री राम -सीता का विवाह हुआ, जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा तोड़ा गांव
रिपोर्टर : कुलदीप चौरसिया
जैसीनगर । इन दिनों जैसीनगर के तोड़ा तरफदार गांव स्थित श्री बड़े देव बाबा मंदिर प्रांगण में 21 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, यह धार्मिक आयोजन 20 अप्रैल से प्रारंभ हुआ था जो 28 अप्रैल तक जारी रहेगा।
वही इस महायज्ञ में रोजाना यज्ञाचार्य उमाशंकर पांडे श्री वृंदावन धाम के सानिध्य में यजमानो द्वारा आहुतियां दी जा रही है वही दोपहर 3 बजे वृंदावन धाम से पधारे पंडित श्री जयनारायण शास्त्री मुखारविंद से श्री राम कथा सुनाई जाती है श्री राम कथा के पांचवे दिन कथा व्यास द्वारा धनुष यज्ञ और भगवान श्री राम -सीता विवाह की कथा सुनाई गई,जैसे ही कथा में भगवान श्री राम द्वारा धनुष उठाया गया तो पूरा कथा पंडाल जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा इसके बाद भगवान श्री राम -सीता का विवाह हुआ जिसमें भगवान श्री राम- सीता की झांकी भी सजाई गई थी, वही रोजाना सा रात्रि 9 बजे से आसपास के दूरदराज के ग्रामीण श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
बता दें कि 21 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के मुख्य यजमान नर्मदा प्रसाद कुर्मी रानीपुरा वाले और कथा यजमान रतन सिंह कुर्मी पिपरिया वाले हैं, क्षेत्र की खुशहाली के लिए यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है।
