मध्य प्रदेश

टीकाकरण को लेकर निकली जागरूकता रैली, अभियान के पहले दिन 4000 लोगों को लगेगी वैक्सीन

रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।

सिलवानी। 21 जून को कोरोना वैक्सीन का महाअभियान का शुभारंभ कोरोना से बचाव के लिए टीका लेने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर में रविवार को जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें शामिल नगर परिषद के पुरुष एवं महिलाएं कड़ी धूप के बाद भी घर-घर जा कर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करते दिखे। जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों से वैक्सीन लेने का संदेश पहुंचाया जा रहा था। साथ ही लोगों से कोरोना से बचाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया जा रहा है। नगर परिषद के कर्मचारियों ने लोगों से कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए टीका लेने की अपील की। कहा कि टीका को लेकर झूठी खबर फैलाई गई है। टीका लेने से कुछ होता नहीं है बल्कि जीवन सुरक्षित रहता है। इसलिए टीका जरूर लें।
एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया कि सिलवानी तहसील में 21 जून से 30 जून 2021 तक महा अभियान के रूप में कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे। इसके साथ ही 22 एवं 27 जून 2021 छोड़कर अन्य सभी दिन टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही 18 वर्ष के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकते है। उन्होंने कहा कि हमको सावधान रहना ही होगा। उन्होंने कहा कि मैं गांव एवं वार्ड की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से अपील करती हूं कि कोविड संक्रमण को रोकने के अनुकूल व्यवहार करना होगा। जरा सी लापरवाही बड़ी समस्या बन कर सामने आ सकती है। कोविड-19 का टीका पूर्णतः सुरक्षित है, दुनिया भर के वैज्ञानिकों द्वारा जांच के बाद ही इसे सभी को लगाया जा रहा है। आमजनों से अपेक्षा की है कि वे बढ़-चढ़कर इस टीकाकरण अभियान में हिस्सा ले। वही नागरिको को टीकाकरण कराने के लिये आमंत्रण पत्र भी वितरित किये गये है।
नगर के 23 पोलिंग बूथ के प्रत्येक घर जाकर सर्वे कार्य किये जाने के लिए विभिन्न विभागों के 147 कर्मचारियों के दल में सम्मिलित किया गया है। यह कर्मचारी घर घर जाकर लोगों को वैक्सीन का टीका लगवाने व महा अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूक कर रहे है। सात दिनों में तहसील मेें कुल 22 हजार लोगों को वैक्सीन का टीका लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के पहले दिन सोमवार को नगरीय क्षेत्र के चार टीकाकरण केन्द्रों में 1000 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 16 टीकाकरण केन्द्रों में 3000 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रकार सोमवार को 4000 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button