चैनपुर में किया गया पौधारोपण, पर्यावरण व स्वच्छता का दिया सन्देश।
रिपोर्टर : शिवकुमार साहू
सिलवानी। जनपद पंचायत सिलवानी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रश्मि चौहान के निर्देशानुसार रविवार को ग्राम पंचायत चैनपुर में बजरंगबली मंदिर के ग्राउंड में एवं ग्राम पंचायत प्रांगण पौधारोपण किया गया । कोरोना वायरस के संक्रमण ने हम सबको पर्यावरण व स्वच्छता को लेकर सोचने पर मजबूर किया है। पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ के कारण ही मानव सभ्यता खतरे में पड़ी है। पेड़-पौधे आदिकाल से ही मनुष्य के हितैषी रहे हैं। सभी प्रकार के पेड़-पौधे मनुष्य समाज के लिए सदैव ही उपयोगी रहे हैं। और मनुष्य के जीवन यापन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए हमें चेत जाना है और नए-नए पौधे लगाएं ताकि वे बड़े होकर वृक्ष का रूप ले सके। पौधारोपण कर हम लगातार कम हो रहे वृक्षो एवं वनों को संरक्षित कर सकते है। पौधे लगाए देश बचाइए का मंत्र बताते हुए लोगों से कहते हें कि पेड़-पौधे हमसे कुछ न लेते हुए भी हमें बहुत कुछ देते हैं। एक सच्चा मित्र के नाते मीठे, गुणकारी एवं स्वास्थ्यवर्धक फल के अलावा हमें प्राणवायु देते हैं। वृक्ष पक्षियों को रहने के लिए ठौर देता है तो ग्रीष्म ऋतु में पशु पक्षियो एवं मनुष्यो को भी सूर्यताप से बचने की शीतल जगह मिलती है। इसलिए पौधारोपण जरूरी है आज ग्राम पंचायत चैनपुर में बरगद, पीपल, जामुन, अशोक, अमरूद के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में चैनपुर पंचायत से सियाराम रघुवंशी सचिव, संगीता मेहरा सहायक सचिव, पप्पू ठाकुर, हरिनारायण ठाकुर, चंदन सिंह मेहरा, जयप्रकाश ठाकुर आदि मौजूद रहे।