50 हजार मूल्य की बेशकीमती सागौन की लकड़ी जप्त, आरोपी वन विभाग की गिरफ्त में,

वन माफिया के खिलाफ वन विभाग का छापा,
पहले भी सागौन की तस्करी में पकड़ा जा चुका है
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील के ग्राम हिनोतिया बमनई में वन माफिया के खिलाफ वन विभाग का छापा, आरोपी सीताराम दांगी के घर से बेशकीमती सागौन लकड़ी जप्त, वन विभाग की 16 सदसीय टीम ने अवैध सागौन के साथ आरोपी सीताराम दांगी को भी किया गिरफ्तार, वन विभाग की कार्रवाई से वन माफिया में मचा हड़कंप, पहले से ही बड़ा सागौन तस्कर माना जाता है आरोपी सीताराम दांगी, बेगमगंज वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार, डिप्टी रेन्जर एसएल डाबर, वनपाल हेमराज कोरी, नीलेश शिल्पी, विशाल ठाकुर, वनरक्षक सद्दाम खान, विकास साहू, प्रताप सिंह ग्रेवाल, शरद शर्मा, महिला वनरक्षक निर्मला इवने आदि की टीम ने दल बल के साथ सागौन तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को दिया अंजाम , पूर्व में भी आरोपी सीताराम दांगी के खिलाफ वन विभाग कर चुका है अवैध सागौन तस्करी को लेकर कार्यवाही। जप्त की गई इमारती लकड़ी की कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है।