मध्य प्रदेश

73 संक्रमितों ने घर में दी कोरोना को मात

उमरियापान। ढीमरखेडा तहसील के उमरियापान क्षेत्र में पिछले डेढ माह में 19 गांव के 96 लोग कोरोना से संक्रमित हुये। जिसमें 73 संक्रमितों ने घर पर रहकर कोरोना को मात दे दी है। जबकि 12 संक्रमितों ने अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में दाखिल होकर उपचार लेकर स्वस्थ्य हुये। आरआर टीम प्रभारी विनोद चौबे ने बताया उमरियापान क्षेत्र के 84 संक्रमितों को होम आइसोलेटेड किया गया था। जिसमें 73 संक्रमित होम आइसोलेशन से बाहर आ चुके है। इस तरह से उमरियापान क्षेत्र में अब 11 संक्रमित ही होम आइसोलेशन पर है। वे भी निर्धारित समय के बाद होम आइसोलेशन से बाहर आ जाएंगे। आरआर टीम प्रभारी विनोद चौबे एवं एएनएम प्रतीक्षा त्रिपाठी द्वारा होम आइसोलेटेड मरीजों की सतत निगरानी भी की जा रही है।
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरियापान।

Related Articles

Back to top button