समिति के सदस्यों ने शुरु किया श्रमदान व साफ सफाई अभियान
बेगमगंज। लोक जनकल्याण समिति बेगमगंज एवं वसुधा मानव कल्याण एवं शिक्षण समिति बेगमगंज के सदस्यों द्वारा नगर के वार्ड नंबर 14 में समग्र स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया, जहां पर संकरी कुलियों, गलियों की नालियों में पड़ी पॉलीथिन एवं कचरे की साफ-सफाई की गई। समिति सदस्यों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेगमगंज से अनुरोध किया गया है, कि रहवासियों के घरों के सामने जो नालियां हैं, उनमें बहुत गंदगी है ,कई महीनों से सफाई नहीं हुई है, नालियों की साफ-सफाई एवं दवाई का छिड़काव करवाने की व्यवस्था करें। नगर बेगमगंज की प्रमुख सड़कों की नालियों की साफ सफाई प्रतिदिन की जा रही है ,उसी तरह वार्डो की गलियों, नालियों की प्रतिदिन साफ सफाई की जाए , जिससे नगर के रहवासियों को टाइफाइड, मलेरिया सर्दी जुखाम, बुखार के अलावा कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाया जा सके। सफाई अभियान में बिहारी अहिरवार, बृजेश कुमार, योगेंद्र सूर्यवंशी, मानसिंह आदि ने भाग लिया।
रिपोर्टर : बी. एल.अहिरवार बेगमगंज।