8वी की 1 अप्रैल को सम्पन्न संस्कृत विषय की परीक्षा निरस्त

ब्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
भोपाल । राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के पत्र क्रमांक /रा.शि.के./मूल्याकंन / वार्षिक मूल्यांकन / 2022-23/6173 भोपाल, दिनांक 02/04/2023 धनराजू एस संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के जारी किए अति महत्वपूर्ण आदेश में प्रदेश के समस्त जिला परियोजना समन्वयक को पत्र जारी कर वार्षिक मूल्यांकन हेतु कक्षा 8 की दिनांक 1 अप्रैल 2023 को संपन्न संस्कृत विषय की परीक्षा निरस्त करने के संबंध में किया गया है। पत्र में संदर्भित पत्र रा.शि.के. का पत्र क्र. / मूल्यांकन / परीक्षा / 2022-23/7068, दिनांक 21.12.2022, रा.शि.के. का पत्र क्र. / मूल्यांकन / परीक्षा / 2022-23/1148, दिनांक 22.02.2023 उपरोक्त विषयातर्गत लेख है कि संदर्भित पत्रानुसार निर्धारित समय-सारणी के आधार पर दिनाक 01 अप्रैल 2023 को संपन्न कक्षा 8वी की संस्कृत विषय की वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-23 की गोपनीयता कतिपय कारणों से प्रभावित हुई है। अतः छात्र हित के दृष्टिगत उक्त परीक्षा को निरस्त किया जाता है। कक्षा 8 में तृतीय भाषा अंतर्गत संस्कृत भाषा का चयन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन पुनः किया जाएगा। इस परीक्षा की आगामी तिथि हेतु निर्देश शोध ही जारी किए जाएंगे।
विदित हो कि तृतीय भाषा अंतर्गत किसी अन्य विकल्प यथा सामान्य हिन्दी / उर्दू / मराठी / उडिया / पंजाबी एवं CWSN मूक बधिर परीक्षार्थियों हेतु चित्रकला का चयन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए दिनांक 01 अप्रैल 2023 को संपन्न परीक्षा पूर्वयत मान्य होगी।
