मध्य प्रदेश

9वीं से 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 29 से, जिले में बनेंगे पेपर, 27 को होगा वितरण

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा‎ 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक‎ परीक्षाएं 29 नवंबर से शुरू होंगी।‎ तिमाही परीक्षा में यूटयूब चैनल पर प्रश्नपत्र लीक होने की वजह से इस बार सभी प्रश्नपत्र जिला स्तर पर तैयार किए गए हैं। जिन्हें पूरी गोपनीयता के साथ मुद्रित कराया गया है।
27 नवंबर से इन सभी प्रश्नपत्रों को शासकीय जेपीबी कन्या हायर सेकंडरी स्कूल से जिले भर के स्कूलों को वितरण किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि वार्षिक परीक्षा की तरह ही इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। ताकि कहीं पर भी कोई गड़बड़ी न हो। गौरतलब है कि बीते साल कोरोना के चलते अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के नंबरों के आधार पर ही छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन देकर पास किया गया था। यही वजह है कि इस बार भी अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर विभाग पूरी सावधानी बरत रहा है।
वार्षिक परीक्षा की तर्ज पर होगी अर्धवार्षिक परीक्षा….
दरअसल तिमाही परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र शुरू होने के एक दिन पहले सभी प्रश्नपत्र व उनके उत्तर यू-टयूब चैनल पर अपलोड कर दिए गए थे। साथ ही चैनल पर उन प्रश्नों के उत्तर को हल करना भी बता दिया जाता था। जिसकी वजह से छात्र अपने मोबाइल पर आसानी इन प्रश्न-पत्रों को देखकर हल कर लेते थे। जिसकी वजह से तिमाही परीक्षा केवल औपचारिक बनकर ही रह गई थी। इस मामले को मीडिया कर्मियों द्वारा 28 सितंबर के अंक में 9वीं से 12वीं की तिमाही परीक्षा के पेपर यू-टयूब चैनल पर लीक, हल करना भी बताया नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
साथ ही इस मामले में संभाग स्तर से लेकर भोपाल स्तर के अधिकारियों को अवगत कराया गया था। जिसके बाद विभाग द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेकर डीईओ को परीक्षाएं निरस्त करने का आदेश दिया गया था। लेकिन प्रभारी डीईओ एमएल राठौरिया ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि रायसेन में मोबाइल से नकल करने संबंधी शिकायत नहीं मिली है। साथ ही सभी पेपर हो चुके हैं, इसलिए उन्होंने परीक्षाएं निरस्त नहीं की। लेकिन अब अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है।

Related Articles

Back to top button