धार्मिकमध्य प्रदेश

होली जैसा खूबसूरत पर्व पूरा परिवार संग हो तो होली मज़ा दुगुना हो जाता है : सिद्धार्थ मलैया

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । रंगों और स्नेह के महापर्व होली के अवसर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्थानीय मलैया मिल परिसर में सिद्धार्थ मलैया के द्वारा होली मिलन एवं स्नेह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां खूबसूरत गीत संगीत, फाग, कार्यक्रम व स्नेहपूर्ण भोज का आयोजन के किया गया। होली मिलन समारोह के अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि रंगों और स्नेह के महापर्व होली जैसा खूबसूरत पर्व हो और पूरा परिवार संग हो तो होली का मजा दुगुना हो जाता है दमोह की पूरी जनता हमारा एक परिवार है और आज होली मिलन समारोह के माध्यम से होली मनाने का परम आनंद दे मिल रहा है. होली मिलन समारोह में पधारे सभी साथियों का मै हृदय से आभार और अभिनंदन करता हूं। होली मिलन समारोह में जहां स्वागत करने स्वयं सिद्धार्थ मलैया और उनकी टीम आगंतुकों का तिलक लगाकर स्वागत कर रही थी वही गांव से आए हुए लोक कलाकारो ने ढोल नगाड़े के बीच फाग व लोक गीत गाते हुए एक दूसरे पर रंग गुलाल उड़ाते हुए उत्सव मनाया । वही आर्केस्ट्रा पर विभिन्न गीतों के माध्यम से महिला शक्ति भी होली का आनंद लेती हुई दिखाई दी.होली मिलन समारोह में दमोह कलेक्टर एवं दमोह एसपी ने भी मलैया मिल परिसर पहुंचकर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया एवं उनके पूरे परिवार को होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर मलैया मिल पर पधारे सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं, सामाजिक, व्यापारिक क्षेत्र में सक्रिय लोगों के प्रति सिद्धार्थ मलैया ने आभार व्यक्त किया और सभी को होली की ढेरो शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button