मध्य प्रदेश

आशा-ऊषा कार्यकताओं ने सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी की, हाथों में कटोरा लेकर आम जनता से भीख मांगी

सिलवानी । सिलवानी तहसील मुख्यालय पर 14 मार्च से लगातार धरना दे रही आशा-ऊषा कार्यकताओं द्वारा आज नवें दिन आशा-ऊषा बहिनों ने सरकार के खिलाफ़ जमकर और बहुत ही आवेश में आकर नारेबाजी की, और साथ ही अपने अपने हाथों में कटोरा लेकर आम जनता से भीख मांगकर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया।
आशा-ऊषा कार्यकताओं की मुख्य मांगें
आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं का नियमितीकरण, वेतन अठारह हज़ार से कम नहीं, आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं के काम करने का समय निर्धारित
इस धरना प्रदर्शन में संगठन की अध्यक्ष नीरु कुशवाहा, आशा कार्यकर्ताओं में हेमलता दीक्षित और समस्त ब्लांक की आशा -ऊषा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button