अंडोल के सरपंच सहित ग्रामीणों ने तालाब के पट्टे का किया विरोध

कलेक्टर सहायक संचालक मत्स्य विभाग के अधिकारी को आवेदन देकर पट्टा निरस्त कराने लगाई गुहार
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । जनपद पंचायत सांची की ग्राम पंचायत अंडोल की महिला सरपंच सहित ग्रामीणजनों ने मोर्चा खोलते हुए गांव के पंचायत के तालाब सिंघाड़े की खेती और मछली पालन के लिए एक व्यक्ति को स्वीकृति देकर लीज बना दी गई है। इस तालाब के पट्टे की लीज निरस्त कराने के लिए बुधवार को दोपहर सरपंच प्रतिनिधि के नेतृत्व में ग्रामीणजन लामबंद होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय रायसेन पहुंचे।यहां कलेक्टर अरविंद दुबे जिपं सीईओ अंजू पवन भदौरिया सहित बाद में सहायक संचालक मत्स्य अधिकारी एसडी नागले को आवेदन देकर तालाब का पट्टा निरस्त कराए जाने की मांग की गई हैं। करीब 5 से 6 एकड़ का तालाब गांव के आसपास गांवों के पशु पालक पशुओं की प्यास बुझाने ले जाते हैं। पट्टे की मंजूरी मिलने से पशु पालकों सहित ग्रामीणजनों की मुसीबत बढ़ जाएगी।