मध्य प्रदेश

योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने तथा बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर पंचायत सचिव निलंबित

रायसेन । शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन में रूचि नहीं लेने और बिना पूर्व सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत सीईओ अंजू भदौरिया द्वारा औबेदुल्लागंज जनपद की ग्राम पंचायत खमरिया निमावर की पंचायत सचिव उर्मिला नागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सचिव उर्मिला नागर कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने के साथ ही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में भी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहीं।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत खमरिया निमावर के ग्राम बोरखाडी में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना के तहत स्वीकृत नवीन अमृत सरोवर उर्मिला नागर की अनुपस्थिति व रूचि नहीं लिए जाने के कारण प्रारंभ नहीं हो सका है। जिससे प्रतीत होता है कि उर्मिला नागर को शासकीय योजनाओं के कार्यो को पूरा कराने में कोई रूचि नहीं ली जाकर अपने कार्य दायित्वों में लापरवाही बरती गई है। जिसके दृष्टिगत सचिव उर्मिला नागर को मप्र पंचायत सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय औबेदुल्लागंज नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उर्मिला नागर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Related Articles

Back to top button