मध्य प्रदेश

दूल्हे के आखिरी वोट से जेतपुरा में हुआ 100% मतदान

रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली । लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को हुए नर्मदापुरम (होशंगाबाद) लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत उदयपुरा विधानसभा के मतदान केन्द्र रक्रमांक 36 जैतपुरा में दूल्हे राजा सुरेंद्र ठाकुर की अंतिम मत के बाद 100% मतदान वाला ग्राम बन गया है। बता दे की इस ग्राम में 87 पुरुष एवं 69 महिला मतदाता हैं कुल 156 मतदाता हैं। बता दे की ग्राम जैतपुरा में सुरेंद्र ठाकुर की शादी होने के कारण इस ही परिवार में लगभग 23 वोटर थे। जिन्हें अधिकारियों के द्वारा मतदान के लिए प्रेरित किया गया और सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र लाया गया। 99% मतदान होने के साथ ही मात्र एक मतदाता के द्वारा मतदान नहीं किए जाने के कारण 100% मतदान नहीं हो पा रहा था। इसके बाद तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा अंतिम वोट दूल्हे से डलवा कर 100% मतदान का लक्ष्य प्राप्त किया। ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत घुरेला के ग्राम जैतपुरा में 100% मतदान हुआ।

Related Articles

Back to top button