मध्य प्रदेश

साईखेडा के हाईस्कूल हायर सेकेन्डरी परीक्षा में लडकियों ने मारी बाजी

रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
साईखेडा । नगर साईखेडा में हाईस्कूल और हायसेकेन्डरी स्कूल की परीक्षा में छात्राओं ने मप्र की प्रवीण्य सूची शामिल होकर संस्था नगर अभिभावकों का नाम रोशन किया है । नगर के प्रायवेट स्कूल चैतन्य विधापीठ की विज्ञान संकाय हायर सेकेन्डरी स्कूल परीक्षा तीन छात्राऐ और एक छात्र ने जिनमें प्राची /पूरन पटेल तूमडा ने 485, 97%, प्रावीण सूची में तीसरा स्थान प्रज्ञा/रामकुमार शर्मा साईखेडा ने 480, 96% प्रवीण सूची मै आठवा, मेघराज/ संतोष राजपूत पीपरपानी 479, 95.8%, आरिमा /महेंद्र अग्रवाल ने 478, 95.6%, प्रवीण सूची में 9 वा स्थान, वही सीएम राईज स्कूल के कला संकाय के छात्र मोहित/ सुरेश सिलावट ने जिले की प्रवीण सूची मै तीसरा स्थान 471, 94%, विज्ञान संकाय के शिवांश /पुष्पराज कुशवाहा ने 450, 90% गणित संकाय के आकाश /साहब सिंह लोधी ने प्रथम स्थान, सीपीए स्कूल के छात्र सिध्दांत /कीरत सिंह गूर्जर ने 463, 92.6% अंक प्राप्त कर प्रथम किये है।
वहीं हाईस्कूल की परीक्षा मै सीपीए स्कूल की छात्रा अनामिका/बालचंद पटेल ने 486, 97% अंक प्राप्त कर मप्र की प्रवीण सूची मै नवमा स्थान, सीएमराईज की छात्रा नैन्सी/नारायण सिंह राजपूत ने 470, 94%, आदर्श की छात्रा साक्षी साहू 457, 91.5%, चैतन्य स्कूल की सौम्या /शिवनारायण राजपूत 475, 95%.अंक प्राप्त कर प्रथम प्राप्त किया है ।

Related Articles

Back to top button