मध्य प्रदेश

रायसेन जिले में चलाया जा रहा नशा मुक्ति एवं यातायात जन जागरूकता अभियान

रिपोर्टर : सी.एल. गौर
रायसेन। पुलिस अधीक्षक विकासकुमार शाहवाल के निर्देशन में इन दिनों संपूर्ण रायसेन जिले में नशा मुक्ति एवं यातायात जन जागरूकता संबंधी विशेष अभियान संपूर्ण जिले में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी गोहरगंज आरके चौधरी एवं थाना स्टाफ उप निरीक्षक संजय यादव, राम मनोहर बोहरे, आरक्षक ब्रजेश अन्य स्टॉप द्वारा थाना गौहरगंज में ऑपरेशन “प्रहार” अभियान के तहत होटल ढाबे एवं शराब पीने के संभावित स्थानों की सघन चेकिंग की जा जाकर समाझाईस दी जा रही है ।
यातायात जन जागरूकता अभियान के तहत संपूर्ण थाना क्षेत्र गोहरगंज के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र एवं हाईवे पर हेलमेट लगाने संबंधी जन जागरूकता का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि वाहन चालक हेलमेट लगाकर चलें जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके।
दीपावली त्यौहार के मद्देनजर साप्ताहिक हाट बाजार व बाजारों में रौनक बढ़ गई है पुलिस का पैदल भ्रमण बाजारों में निरंतर चल रहा है आम नागरिकों को हर संभव प्रयास किए जा कर नशा मुक्ति एवं यातायात जन जागरूकता हेलमेट लगाने संबंधी काफी समझा एस हिदायत हैं नुक्कड़ नाटक सभा के माध्यम से एवं पंपलेट ओं का वितरण किया जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button