महारानी विक्टोरिया के शासन कालीन चांदी के सिक्को को जमीन से खोज कर विक्रय करने वाले 3 चोर पुलिस गिरफ्त में

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । थाना प्रभारी स्नेह प्रीति पाण्डे एवं उनके स्टाफ द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी हटा के मार्गदर्शन मे सोमवार को कस्वा भ्रमण के दौरान सूचना मिलने पर एक मोटरसाईकिल पर दो सवारो से जिनके नाम क्रमाशः दुर्गेश अहिरवार एवं राहुल अहिरवार दोनो निवासी ग्राम सकोर थाना गैसाबाद, को रोककर तलाश किये जाने पर उनके कब्जे से एक मेटल डिटेक्टर एवं 70 नग महारानी विक्टोरिया शासन कालीन चांदी के सिक्के कीमती 45500 जब्त किये गये, एवं घटना को अंजाम दिये जाने के संबंध मे अधिक पूँछतांछ किये जाने पर एक अन्य साथी गुड्डू उर्फ मोहन सिंह लोधी निवासी ग्राम लरगुवापटी चौकी बनबार थाना नोहटा को दस्तायाब किये गया जिससे भी 70 नग महारानी विक्टोरिया शासन कालीन चांदी के सिक्के कीमती 45500 जब्त किये गये, जो कि उक्त तीनो आरोपियों द्वारा आरोपी गुड्डू पिता तीरथ सिंह लोधी निवासी लरगुवापटी चौकी बनबार थाना नोहटा के खेत पर बनी मेड से मेटल डिटेक्टर के जरिये खोज कर निकाले जाने एवं उनको आपस मे दो भागो में बांट लेना बताया गया, संपूर्ण घटना में आरोपियो द्वारा कुल 140 नग महारानी विक्टोरिया शासन कालीन चांदी के सिक्के कीमती 91000/- रुपये का अवैध निकास किया गया। जो कि कृत्य भारतीय निखात निधि अधिनियम 1878 की धारा 20 के तहत दण्डनीय पाये जाने से तीनो आरोपियो दुर्गेश पिता रामदास अहिरवार, राहुल पिता रामदास अहिरवार दोनो निवासी ग्राम सकौर एवं गुड्डू उर्फ मोहन सिंह लोधी निवासी ग्राम लरगुंवापटी चौकी बनबार थाना नोहटा के विरुद्ध थाना स्नेह में अपराध क्रमांक 128/2023 धारा 20 भारतीय निखात निधि अधिनियम 1878 कायम किया गया है।
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक प्रीती पाण्डे, सहा. उपनिरी. नंदगोपाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र, आर धर्मेन्द्रसिंह लोधी, आरक्षक ऋषिराज चौहान, आरक्षक हर्षवर्धन पटेल, आरक्षक शैलेन्द्र दांगी, आरक्षक नरेन्द्र प्रजापति आरक्षक भूपेन्द्र पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।