धार्मिक

गौरझामर में दुर्गा झांकियां के दर्शन हेतु जन सैलाब उमडा

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर। नवरात्रि के पुनीत पावन पर्व पर इन दिनों गौरझामर में लगी दो दर्जन से ऊपर बडी छोटी दुर्गा झांकियां के दर्शनार्थ नगर एवं आसपास के गांवों से श्रद्धालु पुरुष महिलाये बच्चे बड़ी संख्या में पैदल बाइक्स और व्हीलरो ट्रैक्टर ट्रालियो के माध्यम से गौरझामर आ रहे है, इस समय गौरझामर में धार्मिक मेला जैसी स्थिति बन गई है जन-सैलाब के उमडने से नगर की गलियां श्रद्धालुओ भरी देखी जा रही है प्रत्येक झांकी के समीप लगी अपार भीड़ देखते ही बन रही है बता दें कि चैत्र और क्वार मास की नवदुर्गा पर्व पर हिंदू धर्माम्बलंबी सनातन काल से नौ दिनो तक नौ देवियो शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायनी माता, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री की पूजा करता आ रहा है इन नौ दिनो मे साधक पूरे विधि विधान व भक्ति भाव से शक्ति की उपासना मे लीन रहता है उनके द्वारा व्रत उपवास रखकर माता की कठिन तपस्या अदृभुत होती है, इस प्रकार के अनुष्ठान उपासना पूजा अर्चना भजन कीर्तन प्रत्येक घर, दिवाले, मां के चबूतरों, मंदिरों और दुर्गा पंडालों में नित्य हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button