क्राइम

आरोपी ने राजस्व और वनभूमि पर किए गए कब्जे की नपती करने पहुंची

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। सोमवार को तीसरे रोज भी फारेस्ट, रेवेन्यू और माइनिंग और पुलिस अधिकारियों की जांच टीम पठारी गांव खनिज माफिया डॉन रघुवीर यादव के अवैध गौण खनिज ठिकाने पर पहुंची।बताया जा रहा है कि अकेले पठारी गांव व उसके आसपास लगभग 100 एकड़ में कर रखा है कब्जा,3-4 पहाड़ खनिज माफिया डॉन रघुवीर यादव व उसके परिवार वालों ने ही खोदे हैं।
पठारी गांव में हुए गोलीकांड के आरोपी रघुवीर यादव परिजन बगैरह द्वारा वनभूमि और राजस्व विभाग और माइनिंग विभाग की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण कर कब्जे की नपती करने सोमवार दोपहर को राजस्व अधिकारी कर्मचारी और वन अमले माइनिंग विभाग ने पहुंचकर नपती की। वहीं पटवारी और आरआई द्वारा सरकारी रकबे में भूमि का मिलान किया गया। पीड़ित पक्ष के अर्जुन यादव ने साथ जाकर आरोपी द्वारा राजस्व और वन अमले की जगहों पर किए गए कब्जे की जगह अधिकारियों को दिखाई। नपती के दौरान देखा गया कि पहाड़ों की खुदाई कर बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए थे। 100 एकड़ पर है कब्जा पीड़ित पक्ष द्वारा बताया गया कि पठारी से कुदवाई तक आरोपियों द्वारा करीब 100 एकड़ की सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया था। मनरेगा के तहत खुद रोड डाली जा रही थी, जिसका ठेका भी उसने अपने भतीजे रोजगार सहायक सचिव अरुण यादव की मदद से खुद ही ले रखा था। पठारी जेल भेजा मुख्य आरोपी रघुवीर सिंह यादव पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ के बाद घटना में उपयोग की गई बारह बोर बंदूक भी जब्त हो गई। यह वहीं हथियार है, जिससे आरोपी द्वारा 5-6 दिन पहले एक ही समाज के लोगों में पठारी गांव में हुए झगड़े के दौरान फायरिंग की थी। जिसमें पीड़ित पक्ष के एक व्यक्ति राजमोहन यादव पिता मोकल सिंह यादव उम्र 35 की मौत हो गई थी। जबकि 9 लोगों को लाठी कतरनों और बन्दूकों से चली गोलियों के छर्रे लगने से घायल हो गए थे।पकड़े गए आरोपी रघुवीर यादव को कोर्ट में पेश करने के बाद रायसेन जिला पठारी जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button