क्राइम

पेट्रोल पंप पर डकैती की बना रहे थे योजना, 8 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

रायसेन पुलिस को मिली बड़ी सफलता

रिपोर्टर : देवेन्द्र तिवारी
सांची । अभी ज्यादा दिन भी नहीं गुजरे थे सांची में एसपी द्वारा गठित विशेष टीम ने बड़े जुआ का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफतार किया था इस मामले में थाना प्रभारी एम एल भाटी को निलम्बित किया गया था कि हाल ही में पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 10 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली पूछताछ में आरोपियों ने बिजली तार चोरी करना भी कुबूला है पुलिस आरोपियों से और पूछताछ में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार 20-21 की दरमियानी रात में मुखबिर की सूचना पर भोपाल विदिशा मार्ग पर स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पीछे कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन अमृत मीणा के मार्ग दर्शन में एवं श्रीमती अदिति, बी सक्सेना एवं थाना प्रभारी अमरसिंह निगम द्वारा टीम गठित की गई थी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच घेराबंदी कर पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियों में डकैती की योजना बनाते हुए 10 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया इनमें से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है मौके से पुलिस ने साजिद खान पिता हबीब खान नि परेवा खेड़ा ईंटखेड़ी भोपाल सादिक पिता उस्मान खान कवीट वाली वावडी इस्लाम नगर भोपाल अनीस खान पिता हबीब खान नि, ग्राम अरवलिया ईंटखेड़ी भोपाल मो इमरान पिता मो फारूक नि, सोनिया गांधी कालोनी ऐशबाग भोपाल आसिफ खान पिता हबीब खान ईंटखेड़ी भोपाल जीशान खान पिता अनवर खान अशोका गार्डन भोपाल मो शमीम पिता अब्दुल पिपलानी भोपाल सोहेल खान पिता जाहिद खान ईंटखेड़ी भोपाल को गिरफतार कर लिया उनके पास से पुलिस ने दो डंडे तीन लोहे की छुरी तीन लोहे की राडं आठ मोबाइल एक बिलोरो पिकप वाहन जब्त किए गए हैं आरोपियों के विरुद्ध थाना सांची में धारा 399, 400, 402 तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है तथा फरार आरोपी हबीब उर्फ बंटी पिता हबीब की तलाश जारी है आरोपियों ने सांची सलामतपुर अंतर्गत बिजली तार चोरी करना स्वीकारा है विगत एक माह से लगातार तार चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं सांची थानांतर्गत बिजली तार चोरी की पांच एवं सलामतपुर थाना अन्तर्गत दो घटनाएं घटित हुई है जिसके मामला पंजीकृत किया गया है बिजली तार चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि था चोरी कर बिजली तार संदीप गुप्ता, विनीत सोनी, राहुल गुप्ता, प्रमोद विदुआ को बेचा करते थे पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफतार कर चोरी का तार बरामद कर लिया है चारों पर धारा 411 एवं 136 एमपीईबी एक्ट के तहत प्रकरण मामला पंजीकृत किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से 36 क्विंटल तार जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपए बिलोरो पिकप की कीमत लगभग 7 लाख एवं टांका मैजिक कीमत लगभग 4 लाख रुपए कुल 20 लाख रुपए का सामान जप्त किया गया है । इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले थाना प्रभारी सांची अमरसिंह निगम सलामतपुर, थाना प्रभारी देवेंद्र पाल सउनि राजू यादव, सउनि हरिओम राना, सउनि राजेश बडगूजर, उनि हरपाल सिंह, प्रआ केदार सिंह, प्रआ संजय चौहान, प्रआ सुरेन्द्र सिंह, प्रआ जितेन्द्र, आ शिवराज रघुवंशी, सतेंद्र लोधी, शशांक दीक्षित, आ सूरज वर्मा, सैनिक बृजेश शर्मा, अक्षय यादव ने सराहनीय भूमिका निभाई है ।

Related Articles

Back to top button