मध्य प्रदेशराजनीति

एमपी के 21 सांसदों के कट सकते हैं टिकट, पहली लिस्ट में चौंका सकती है भाजपा

Lok Sabha Election 2024
भोपाल । लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा जल्द ही नामों की घोषणा कर सकती है। वहीं लोकसभा उम्मीदवारों के चयन से भाजपा एक बार फिर चौंका सकती है और मौजूदा सांसदों में से कई सांसदों के टिकट काट सकती है। संभावनाएं हैं कि दिल्ली में 29 फरवरी को हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।
21 सांसदों के कट सकते हैं टिकट
सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक भाजपा मध्यप्रदेश में अपने 28 सांसदों में से 21 के टिकट बदल सकती है। यहां ये भी बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने 7 मौजूदा सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा था जिनमें से 5 जीत दर्ज कर विधायक बन चुके हैं तो वहीं दो चुनाव हार गए थे जिनके टिकट कटने भी लगभग तय माने जा रहे हैं । इसके साथ ही ये भी संकेत मिल रहे हैं कि दो बार से ज्यादा बार के सांसदों के टिकट बदलकर भाजपा नए चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी में है। फिलहाल 14 ऐसे सांसद हैं है जो दो या बार से ज्यादा से सांसद हैं।

इन सीटों पर टिकट फाइनल
विदिशा : शिवराजसिंह चौहान
गुना : ज्योतिरादित्य सिंधिया
खजुराहो : वीडी शर्मा,
टीकमगढ़ : वीरेंद्र कुमार,
मंडला : फग्गन सिंह के नाम तय।

इन सांसदों के कट सकते हैं टिकट
भोपाल- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
इंदौर- शंकर लालवानी
ग्वालियर- विवेक शेजवलकर
सतना- गणेश सिंह
रीवा- जनार्दन मिश्रा
सागर- राजबहादुर सिंह
बालाघाट- ढाल सिंह बिसेन
विदिशा- रमाकांत भार्गव
मंदसौर- सुधीर गुप्ता
खरगोन- गजेन्द्र सिंह पटेल
धार- छतर सिंह दरबार
मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते

ये 5 सांसद बने विधायक
दमोह- प्रहलाद पटेल
होशंगाबाद- राव उदय प्रताप
जबलपुर- राकेश सिंह
मुरैना- नरेन्द्र सिंह तोमर
सीधी- रीति पाठक

Related Articles

Back to top button