मध्य प्रदेश

क्रमिक भूख हड़ताल का दूसरा दिन बेनतीजा, जनता में व्यापक आक्रोश, दी चक्काजाम की धमकी

रिपोर्टर : कुन्दन लाल चौरसिया
गौरझामर । 2 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम वासियों पत्रकारों द्वारा किए जा रहे क्रमिक भूख हड़ताल आंदोलन का सोमवार को दूसरा दिन बेनतीजा निकलने पर ग्राम वासियों ने आक्रोश जताते हुए कहा है की यदि मांग तत्काल पूरी नहीं की जाती है तो शीघ्र ही फोरलाइन चौराहा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर व्यापक चक्काजाम आंदोलन किया जावेगा।
बता दें कि ग्राम वासियों द्वारा और न्यू भारतीय पत्रकार संघ गौरझामर के समन्वित प्रयासों से यहां बनने जा रही शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय की इमारत को उपयुक्त जगह नहीं मिलने के कारण प्रशासन से शीघ्र जगह चिन्हित करने तथा बस स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय सुलभ कांम्प्लेक्स की मांग को लेकर यह क्रमिक भूख हड़ताल विगत 2 दिनों से की जा रही है दूसरे दिन सोमवार को क्रमिक भूख हड़ताल पर कुंदनलाल चौरसिया वरिष्ठ पत्रकार, लीलाधर साहू, मनीष तिवारी, अखिलेश जैन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल पर बैठे रहे। इस अवसर पर महिलाओं के संगठन अखिल भारतीय नारी जागृति समिति गौरझामर की महिलाओं द्वारा धरना प्रदर्शन में अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु समर्थन पर मंच पर डटी रही। नारी जागृति समिति की सचिव सत्यवती लोधी ने अपने संबोधन में बताया कि गौरझामर में छात्राओं के लिए स्कूल बिल्डिंग नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शासन प्रशासन इस ओर तत्काल ध्यान देकर बिल्डिंग का निर्माण उपयुक्त जगह चिन्हित कर शीघ्र निर्माण कराएं जिससे बच्चियों को हो रही परेशानी दूर हो सके बस स्टैंड पर अभी तक सार्वजनिक शौचालय सुलभ कांप्लेक्स नहीं है जिससे यात्री महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उनका कहना है कि जब शासन द्वारा सुलभ कांप्लेक्स की राशि मंजूर कर दी गई है फिर इसके निर्माण में इतना विलंब क्यों किया जा रहा है इस अवसर पर ग्राम वासियों न्यू भारतीय पत्रकार संघ के समन्वित आंदोलन को समर्थन करते हुए ओबीसी क्रांति सेना ने भी अपना सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन दिया है ओबीसी क्रांति सेना के परसराम कुशवाहा ने अपनी पूरी टीम के साथ मंच पर पहुंचकर अपना समर्थन देते हुए मांगों को शीघ्र पूरा करने हेतु प्रशासन को अवगत कराया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच सरखेड़ा शिवराज सिंह ठाकुर, अवतार सिंह ठाकुर, सीताराम लोधी, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत प्रतिनिधि मोती गौड, ललित चढ़ार, विष्णु आठिया, दीपक विश्वकर्मा, बाबूलाल विश्वकर्मा, प्यारेलाल पटेल, जगमोहन गुरु, ताराचंद सेन, मुन्ना विश्वकर्मा, राहुल शर्मा, राहुल मिश्रा, शक्ति उपाध्याय, प्रेम पटेल, मुकेश जैन, पहलाद साहू, गिरीश शर्मा, ऋषभ साहू सहित सैकड़ों लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button