क्राइम

पैसों के लिए पोता और पत्नी वृद्ध की बेरहमी से करते थे पिटाई, मोहल्ले में गूंजती थी चीखें

वीडियो वायरल : लोगों के आक्रोश के बाद दोनों गिरफ्तार
रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
भोपाल । प्राय: देखने में आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट आमतौर पर परेशान करने के लिए जिम्मेदार होते हैं, पर बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल होने के बाद उसे दर्द से मुक्ति मिल गई।
मामला प्रदेश की राजधानी भोपाल के बरखेड़ी का है जहां, चंद रुपए के लिए बुजुर्ग से पोता और पत्नी मारपीट करते थे। दादी की चीख मोहल्ले में गूंजती थी। किसी ने 21-22 मार्च को वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जैसे ही वीडियो लोगों के मोबाइल पर पहुंचा, आक्रोश बढ गया। सोशल मीडिया पर भी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग ने जोर पकड़ा। पुलिस भी सक्रिय हुई और मामला दर्ज कर आरोपी पति- पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना जहांगीराबाद पुलिस ने बताया ज कि मूलतः झांसी का रहने वाला दीपक सेन पत्नी पूजा, बच्चों और दादी के साथ बरखेड़ी में रहता है। दोनों दादी से मारपीट करते थे। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी ने मोबाइल बंद कर लिया, पत्नी- बच्चों के साथ कमरे पर ताला लगाकर फरार हो गया। रात भर ऐशबाग स्थित धर्मशाला में रहा। सुबह झांसी भागने से पहले ही नादरा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button