मध्य प्रदेश

सम्राट अशोक सेना के प्रदेश अध्यक्ष बने अजय सुखदेवे

रिपोर्टर : मनीष यादव
बालाघाट। युवा वर्ग की बात की जाए तो जिन्हे सही मार्ग दर्शन की आवश्यकता है, अगर बालाघाट जिले की बात हो रही हो तो यहां का युवा हर क्षेत्र में आगे है और नौकरियों की बात की जाए तो जिले के सर्वाधिक युवा पीढ़ी प्रदेश के लगभग हर जिलों में एवं अन्य प्रदेशों सहित विदेश में भी अपनी काबिलियत क्षमता एवं बुद्धिमत्ता से सरकारी एवं अर्ध सरकारी स्थान पर नौकरियां कर रहे हैं, एक तरफ हम सामाजिक क्षेत्र की बात करें तो युवा पीढ़ी में अजय सुखदेवे बड़ा सामाजिक चेहरा उभर कर आया है जो अनुसूचित जाति वर्ग के सामान्य परिवार से है, जो बालाघाट नगर के झुग्गी बस्ति में रहते हुए, हर वर्ग, हर उम्र के लोगों की समस्या में खड़े होते हुए सामाजिक कार्यों में आगे रहते हैं। हमने कोरोना काल भी देखा है आपने कोरोना काल में जनता की सहायता की, समय-समय पर अस्पतालों में फल वितरण करना। जिले के अलग-अलग स्थान में शिविर आयोजित करना, रक्तदान, वृक्षारोपण करना, दीन दुखियों शोषित पीड़ित वंचितों की बात को सुनना, समझना और जितना बन सके मदद करना आपके व्यवहार में है। आपका बड़ा ही सरल एवं सामान्य जीवन है इन्हीं सारी गतिविधियों को देखते हुए सम्राट अशोक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलसीराम गेड़ाम ने अजय सुखदेवे को सम्राट अशोक सेना संगठन का मध्यप्रदेश अध्यक्ष सर्व सहमति से नियुक्त किया गया। जिसको लेकर संगठन एवं अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगो में उत्साह है, सभी ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।

Related Articles

Back to top button