मध्य प्रदेशराजनीति

यह चुनाव धर्म और अर्धम का : तरवर सींग लोधी

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। जिला कांग्र्रेस कमेटी द्वारा आयोजित लोकसभा स्तरीय सम्मेलन में जिले की चारों और आठों विधानसभा से आये प्रत्याशियों कांग्रेस पदाधिकारियों ने सम्मेलन में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें जितनी भी मेहनत करना पड़े यह सीट हमें हर हाल में जीतना है जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि भाजपा में अनेको कद्दावर नेता थे किन्तु उन्होंने दलबदलु का चुनाव में उतारा है जिससे उनके नेताओं में और जनता उन्हें फिर सबक सिखाने का मन बना चुकी है। लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि पार्टी ने हमे वह निष्ठावान चेहरा दिया है जो विपत्ति में भी चटटान की तरह खडा रहा। लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी ने कहा कि पार्टी जाति क्षेत्र की जनता मॉं के समान है यह चुनाव टिकाऊ और विकाऊ के बीच है। पत्रकारों ने जब पूछा कि आप दोनो एक जाति के है तो उन्होंने के वह लोधी है अंवतीवाई के वंशज और हमारे विरोधी प्रत्याशी लोभी है पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि पतझड़ के मोसम में भी जो पत्ते सूख जाते है वह यहां वहां उड़कर चले जाते है जाने दो। कांग्रेस विशाल वट वृक्ष है पुनः नये पत्ते आयेगे। प्रताप सिंह, प्रदीप खटीक, राव ब्रजेन्द्र सिंह, जीवन पटेल, तिलक सींग, सतीश जैन, मनु मिश्रा, संजय चौरसिया, लक्ष्मण सींग, लालचंद राय, गजेन्द्र चौबे, परम यादव, निधि श्रीवास्तव, रजनी ठाकुर, कमलेश उपाध्याय, सौरभ हजारी, मंजीत यादव, भरत श्रीवास्वत, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, राशु चौहान शुभम तिवारी, शैलेन्द्र खटीक, गोलू चौरसिया, भूपेन्द्र आजमानी, रोहन पाठक। एक तरफ राजघराने के राजा है जिनको पहचान कांग्रेस ने दी और हमारा प्रत्याशी सहज सरल साधारण किसान का बेटा है अब पुनः इस चुनाव में जनता न्याय करेगी। इस अवसर पर जबेरा से गोंविन्द तिवारी, पथरिया से प्रदीप पटेल रत्नेश सोनी हटा से घनश्याम यादव रामनाथ राय गैसाबाद से कृष्ण गोपाल श्रीवास्वत, मोनू पटेरिया सहित हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button