मध्य प्रदेशराजनीति

झूठे वादे एवं जुमलेबाजों को सबक सीखाएंगे मतदाता : दिनेश यादव

पिछले किये गये वादे जनता कर रही इन्तजार
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले में होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर सोमवार 15 अप्रैल 2024 के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश यादव ने सिहोरा विधानसभा के अंतर्गत कुडंम एवं सोहर पहुंचकर जनसंपर्क करते हुए आमसभा को दिनेश यादव एवं स्टार प्रचारक लखन घनघोरिया एवं रोशनी यादव प्रदेश प्रवक्ता ने संबोधित करते हुए कहा भाजपा के नेता मतदाताओं से वोट लेने के लिए झूठे आश्वासन वादा करते हैं और चुनाव जीतने के बाद दोबारा पलट कर शक्ल तक नहीं दिखाते। कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने कहा आपको याद दिलाना चाहता हूं पिछले चुनाव में आपसे भाजपा के नेताओं ने कहा था कांग्रेस में बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार भाजपा सरकार कांग्रेस के राज में गैस सिलेंडर 400 रुपए, पेट्रोल 70 रुपए, डीजल 72 रुपए , दाल 70 रुपए एवं युवा बेरोजगार है कांग्रेस नेताओं के पास खूब काला धन है इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को बदनाम करने बार-बार कहा विदेशों में कांग्रेस के नेताओं का काला धन छुपा हुआ है भाजपा को आप जिताएंगे तो काला धन हम वापस लाएंगे और मुफ्त में आप सबके खातों में 15-15 लाख रुपए आप सबके खातों में पहुंच जाएंगे।
और आप सभी हमारे भोले भाले मतदाताओं ने भाजपा नेताओं की लफ्फे बाजी को सच मानकर अपने वोट को भाजपा प्रत्याशी को देकर जिताया और सरकार बनाने में सहयोग किया किंतु में आज आपसे पूछना चाहता हूं क्या आज महंगाई कम हुई कांग्रेस सरकार में जो 400 रुपए का गैस सिलेंडर था वह आज आपको 1100 रुपए में मिल रहा है, एवं सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है पेट्रोल 70 रुपए में मिलता था आज वह भाजपा के राज में 110 रुपए में मिल रहा है, डीजल 72 रुपए में मिलता था आज वह 105 रुपए में मिल रहा है, दाल 70 रुपए में मिलती थी आज 140 रुपए में मिल रही है, खाने का तेल 60 रुपए में मिलता था आज 140 रुपए में मिल रहा है, मोदी जी हर मंचों से आपको आश्वासन देकर कहा करते थे भाजपा की सरकार बनी तो सभी के खातों में 15-15 लख रुपए फ्री में मिलेंगे, 2 करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देने का वादा करते थे, किसने की आमदनी डबल करने का वादा करते थे, आदिवासियों को जल जंगल जमीन का अधिकार देने का वादा करते थे आज आप बताएं 10 वर्षों से भाजपा की सरकार केंद्र में है वहीं प्रधानमंत्री हैं जो वादे आपसे किए गए थे क्या वह वादे पूरे हुए नहीं।
भाजपा हमेशा सत्ता की लालची रही है सत्ता की लालच में मतदाताओं से झूठ पर झूठ वादे करते आई है और आज भी आपसे झूठे वादे करके आपकी वोट लेकर सत्ता पाना चाहती है भाजपा सिर्फ देश के दो-तीन उद्योगपतियों के इशारों में सरकार चला रही है देश की सारी संपत्तियां उद्योगपतियों को कौड़ियों के भाव देकर देश को कमजोर किया जा रहा है भाजपा को देश के नौजवान, महिलाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा, मजदूर, मध्यम वर्ग, छोटे व्यापारी, आम नागरिक महंगाई से परेशान हला कान है इन सब विषयों पर भाजपा का कोई सरोकार नहीं है आपके साथ भाजपा लगातार धोखा कर रही है इसलिए मैं आपसे निवेदन करने आया हूं झूठे वादे, जुमलेबाजों से सावधान हो जाएं समय आ गया है आप अपने वोट- मत अधिकार से सबक सिखाते हुए कांग्रेस की 2 नंबर की बटन दबाकर मुझे अपना मताधिकार आशीर्वाद देकर विजई बनाएं एवं कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ होगा, महिलाओं को 8500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे, महंगाई कम की जाएगी, युवाओं एवं युवतियों को शासकीय नौकरी दी जाएगी, हमारे आदिवासी भाइयों को जल जंगल जमीन का अधिकार मिलेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नन्हेंलाल धुर्वे, नित्यरंजन खमरिया, निलेश जैन, रूपेंद्र पटेल, राजेश तिवारी, मुन्ना मरावी, राजेश सोनी, जमुना मरावी, लक्ष्मण समुद्रे, ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल, भवानी साहू, मनीष सोनी, विजय जायसवाल, रुक्मणी गोटिया, अरविंद साहू, नंदकिशोर, सुशील राय, अशोक ठाकुर, अमोल चौरसिया, राम मिलन यादव, अकरम अंसारी, आलोक पांडे, डॉ आर के यादव, मनीष खमरिया, गुल्लू खान, हरिशंकर शुक्ला, विजय जायसवाल आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button