मध्य प्रदेश

बिना बीमा, फिटनेश, परमिट, पंजीयन कार्ड आदि दस्तावेज के चल रहे है वाहन, नही होती कार्यवाही

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । क्षेत्रिय परिवहन विभाग व पुलिस की आंखो मे धूल झोंककर खुले आम सडको पर दौड रहे अनेको अवैध वाहन जिनमे बसे ट्क जीप दुपहिया आदि शामिल है जिनके समस्त दस्तावेज क्लियर नही होने पर भी वह सडको पर धडल्ले से बेखौफ दौड रहे है ऐसे तथाकथित सन्देहास्पद वाहन शासन को तो आर्थिक रूप से चूना लगा रहे है ये आम लोगो को भी खतरनाक सावित हो रहे है।
बताया जाता है की अनेको वाहन जो सडको पर चलने के लायक नही है ऐसे उम्र दराज व खटारा जर्जर हाल होने के बावजूद चोरी छिपे रोड पर चल रहे है या मिलीभगत से चलाये जा रहे है प्राय देखा जाता है की ऐसे वाहनो का परमिट रजिस्टेशन नंबर प्लेट, बीमा, पन्जीयन कार्ड, वाहन चालक का हैवी लाइसेंस, टैक्स प्रमाण पत्र, प्रर्दूषण प्रमाण पत्र इत्यादि आवश्यक दस्तावेज कुछ भी नही होने पर भी ये वाहन सडको की शोभा बढा रहे है लोगो को ऐसे वाहन तब ज्यादा परेशानी का कारण बनते जब इनके साथ कोई घटना दुर्घटना घटित होती है। आरटीओ सागर, कलेक्टर व सम्बन्धित अधिकारी इस ओर तत्काल ध्यान दे जिससे सडक पर इस प्रकार दौड रहे वाहनो पर रोक लग सके।

Related Articles

Back to top button