मध्य प्रदेश

मेहगांव हवाई पट्टी की मिल सकती है सौगात, सांची विस क्षेत्र को है अब विकास की काफी उम्मीदें

ज्योतिरादित्य सिंधिया बने केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री, भाजपा खेमे, सिंधिया समर्थकों में छाईं खुशियां दी बधाईयां,
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
हाल ही में बीजेपी के राज्यसभा सांसद भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी सरकार ने अपने केंद्रीय मंत्रिमंडल में नागरिक एवं उड्डयन मंत्री बनाया गया है। युवा तुर्क सिंधिया से मप्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी राजनीति में वर्षो से जुड़े हैं व उनके कट्टर समर्थकों में गिने जाते हैं। इनके केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर खासतौर पर डॉ चौधरी समर्थकों सहित भाजपाइयों में खुशियां जाहिर करते हुए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा के प्रति भाजपाई यों ने खुशी का इजहार कर कद्दावर नेता सिंधिया को बधाइयां दी है। वहीं केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है।
बधाई देने वालों में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व सांची सीट के विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ जेपी किरार, जिला पंचायत की जिलाध्यक्ष अनीता किरार, जनपद पंचायत सांची के अध्यक्ष एस मुनियन,देव किशन शर्मा सरपंच सांचेत , राकेश कुमार शर्मा, भाजपा नगर मण्डल रायसेन अध्यक्ष आदित्य जीतू शर्मा, मलखान सिंह मीणा, राजेन्द्र राज मीणा, दातार सिंह मीणा, रघुवीर सिंह मीणा, दीवान सिंह मीणा, गोविंद दास वैष्णव, बबलू जाटव, तोरण सिंह जाटव, बिमलेश जाटव आजेश जाटव, युवा नेता रौनक चौधरी, मलखान सिंह जाटव, जगदीश अहिरवार, पूर्व नपाध्यक्ष जमना सेन, बलवीर कुशवाह, नूतन कुशवाह, ओपी सोनी एडवोकेट, अशोक कुमार राठौर, चन्द्र कृष्ण रघुवंशी, मुकेश रघुवंशी, दीपक पंड्या, तेज सिंह परिहार चच्चा, ब्रजेश चतुर्वेदी, अनिल चौरसिया, वर्षा लोधी प्रतिभा शुक्ला, हेमलता रघुवंशी, अलीम खान पार्ट्स, ठेकेदार अय्यूब अली, विष्णु मीना, चैन सिंह मीणा, डॉ मनमोहन चौकसे नरवर, भागचंद चौरसिया सरपंच प्रतिनिधि गढ़ी, संजय जैन गैरतगंज, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष अमन सकसेना देवनगर, ब्रजेन्द्र बघेल साँचेत शुभम उपाध्याय,आदि शामिल हैं।
मेहगांव हवाई पट्टी को मिल सकती है हरी झंडी….
जिले के तत्कालीन कलेक्टर एमएल मीणा द्वारा सरकार ने मेहगांव में हवाई पट्टी की फाइल तैयार कर मंजूरी के लिए वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल सर्वे के बाद भेजी गई थी। लेकिन किन्हीं अपरिहार्य कारणों के कारण हवाई पट्टी बनाए जाने की फाइल खटाई में पड़ गई थी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी सिंधिया समर्थकों में गिने जाते है।
इसीलिए एक बार फिर से सिंधिया डॉक्टर चौधरी का भी यह दायित्त्व बनता है कि मेहगांव में एयरपोर्ट की बड़ी सौगात दिलाएं। साथ ही जिले को मेहगांव में मप्र में हवाई पट्टी अलग पहचान देगी। मालूम हो कि एमपी टूरिज्म विभाग और मप्र सरकार ने मेहगांव में एयरपोर्ट बनाने की कार्ययोजना बनाकर सर्वे के बाद भोपाल भेजी गई थी। किन्तु सिंधिया को फिर से नागरिक उड्डयन मंत्री की कमान सौंपे जाने से सांची विधानसभा क्षेत्र में विकास की काफी उम्मीदें आवाम को हैं।

Related Articles

Back to top button