मध्य प्रदेश
सीएमओ राजेन्द्रसिंह निलंबित, स्ट्रीट बेंडर योजना में लापरवाही बरतने का आरोप
रायसेन । रायसेन जिले की नगर परिषद साँची के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्रसिंह निलंबित को स्ट्रीट बेंडर योजना में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल निकुंज श्रीवास्तव ने निलंबित के आदेश जारी किए है ।
उल्लेखनीय है कि साँची नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्रसिंह पर शासन की स्ट्रीट बेंडर योजना में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है। साँची नगर परिषद को शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्ट्रीट बेंडर योजना में 208 प्रकरण का लक्ष्य मिला था जिसमे से 119 प्रकरण स्वीकृत कर 117 प्रकरण में ही स्ट्रीट बेंडर्स को लाभ दिया गया।
निलंबन अवधि में राजेन्द्रसिंह को भोपाल संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग संभाग भोपाल में अटैच किया है।