मध्य प्रदेश

26 को होने वाले मतदान को लेकर कुछ देर में पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान पार्टियां मतदान केंद्र के लिए रवाना होगी

पेयजल और खाना की गई व्यवस्थाएं
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के लिए सारी तैयारियां पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही है, कुछ देर में मतदान केंद्र के लिए मतदान पार्टियां पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर दमोह रवाना से की जाएगी, पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में सुबह से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन में पुलिस प्रशासनिक अधिकारीयों को सौंपी गई अपनी अपनी व्यवस्थाओं बनाने में जुटे हुए हैं, इस बार खास रूप पेयजल, खाना पीना, स्वास्थ्य सुविधाएं, एम्बुलेंस, पालिटेक्निक कालेज परिसर के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था ना बिगड़े, इसके लिए पूरे इंतजामों के साथ पीठासीन अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे. जिले की चार विधानसभा में 1138 मतदान केंद्र बनाए गए है. कुछ रिजर्व भी रखे गए हैं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर कलक्टर मीना मसराम, चारों एसडीएम, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, स्वयं पूरी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं. इस दौरान सीएसपी अभिषेक तिवारी, एसडीओपी हटा नीतेश पटेल,एसडीओपी पथरिया रघु केसरी,एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर, आरआईहेमंत बरहैया, सूबेदार अभिनव साहू, सूबेदार आकांक्षा जोशी, थाना प्रभारी कोतवाली आनंद सिंह,थाना प्रभारी दमोह देहात रावेंद्र सिंह बागरी, थाना प्रभारी पटेरा अमित मिश्रा, थाना प्रभारी बटियागढ़ नेहा गोस्वामी, थाना प्रभारी नोहटा अरविंद सिंह, थाना प्रभारी तेजगढ़ अभिषेक पटेल, स्वास्थ्य व्यवस्था में सीएमएचओ डॉक्टर सरोजिनी जेम्स बैक, नगर पालिका से सीएमओ सुषमा धाकड़, कपिल खरे, विकास तिवारी के अलावा और भी पीडब्ल्यूडी विभाग और भी विभागों के अधिकारी मौजूद है।

Related Articles

Back to top button