मध्य प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मतदान दलों से संवाद कर मतदान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने दीं शुभकामनाएं
रायसेन । संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17-होशंगाबाद में शामिल रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा में मतदान सामग्री प्राप्त होने के उपरांत मतदान दलों का वाहनों के माध्यम से संबंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। उदयपुरा विधानसभा के 308 मतदान केन्द्रों पर 26 अप्रैल को मतदान सम्पन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीअरविंद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल द्वारा उदयपुरा विधानसभा के डूमर, बारना बरेली, महेश्वर, बाग पिपरिया, अलीगंज, सोजनी सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान दलों से उनके ठहरने, भोजन, पानी आदि व्यवस्थाओं आदि के बारे में संवाद किया। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने मतदान दलों से कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुचितापूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराना है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदाता पर्ची के साथ फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र लाना अनिवार्य है। मतदाता की पहचान के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अन्य पहचान पत्र भी ला सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों से मतदान के पूर्व मॉकपोल करने, मतदान केन्द्र में मोबाईल पूर्णतः प्रतिबंधित करने, ईवीएम संचालन, वोटिंग कम्पार्टमेंट, मतदान दलों व निर्वाचन अभिकर्ता के बैठने की जगह आदि के संबंध संवाद कर दिशा-निर्देश दिए। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी संतोष मुग्दल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button