पर्यावरणमध्य प्रदेशहेल्थ

मलेरिया जागरुकता दिवस पर लोगो को काटते रहे मच्छर

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । मलेरिया जागरुकता दिवस 25, अप्रैल को शासन, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व सम्बंधित मलेरिया विभाग व्दारा कोई जनहित मे जनजागरुकता का सन्देश लोगो को नही दिया और नही डेगु, मलेरिया चिकुनगुनिया जैसी संक्रामक खतरनाक जानलेवा बीमारियो के जनक एडीज, एनाफिलीज आदि मच्छरो के सर्वनाश हेतु कोई कारगर उपाय, दवा, स्प्रे,आदि की जानकारी ही दी गई, लोगो का कहना है की शासन मलेरिया विभाग के माध्यम से प्रतिवर्ष लाखो करोड़ो रुपये मच्छर, व मलेरिया उन्मूलन हेतु पानी की तरह बहाता है फिर भी आम पब्लिक तक एक रूपया तक नही पहुंचता और न ही इसका कोई फायदा उन तक पहुंच पाता है यह शासकीय राशि कहां गायब हो जाती है इसकी खुली जाच व समीक्षा भी होना चाहिये, प्राय देखा जाता है की ग्रामीण क्षेत्रों मे सर्वाधिक मच्छरो की भरमार रहती है और यह संख्या गर्मियो मे और बढ जाती है जिससे सुविधा विहीन गरीब परिवार शासकीय सुविधाओ व परामर्श के अभाव मे मच्छर दंश के शिकार होते रहते है उन तक शासकीय योजनाये सुविधाये दवाये, मच्छर नाशक पाउडर, मच्छरदानियां आदि नही पहुंच पाती, जिसका खामियाजा वह भुगतते रहते है, शासन को ऐसे स्थानो पर विशेष शिविर लगाकर जरुरतमंदो तक योजनाओ का लाभ पहुंचाना चाहिये ।

Related Articles

Back to top button