मध्य प्रदेश

वर माला व सात फेरे से पहले दूल्हे ने किया मतदान

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । लोकसभा आम चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दिन 26 अप्रैल को दमोह संसदीय सीट के देवरी विधान सभा अन्तर्गत ग्राम पंचायत गौरझामर के एक जागरुक मतदाता गजराज पिता रामदास बूठे सेन शिक्षक गौरझामर ने मतदान केन्द्र 122 शा, उच्च. माध्य कन्या विद्यालय मे बने बूथ पर पहुंचकर वर माला व सात फेरे से पहले ही दूल्हे के परिधान मे अपने संवैधानिक मताधिकार का उपयोग करते हुए अपना वोट डाला, वैसे मतदान के दिन आम मतदाताओ मे जो उत्साह मतदान के प्रति होना चाहिये वह किसी भी बूथ पर देखने को नही मिला, धीमी गति से चली मतदान की प्रक्रिया अमूमन शाम तक इसी प्रकार चलती रही, इससे मतदान का प्रतिशत कम होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। बता दे की दमोह लोकसभा सीट से सत्तारूढ भाजपा व विपक्षी पार्टी काग्रेस सहित कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मेदान मे है जिनकी किस्मत का फैसला 26 अप्रैल को हुए मतदान की ईव्हीएम मशीनो मे कैद हो गया, किसकी किस्मत का सितारा चमकने वाला है यह तो 4 जून को मतगणना से विदित होगा।

Related Articles

Back to top button