मध्य प्रदेश

मतदाता जागरूकता पर आधारित जिला स्तरीप व्यंजन प्रतियोगिता सम्पन्न

रायसेन । लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में अधिकाधिक मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशन में स्वीप प्लान के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को रायसेन में स्थित वन परिसर में जिला स्तरीय व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें व्यंजन सह कच्ची सब्जियां एवं प्राकृतिक संरचनाओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद स्तरीय व्यंजन प्रतियोगिता के विजेता समूहों द्वारा सहभागिता करते हुए स्टॉल लगाए गए। जिनका जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी अंजू पवन भदौरिया द्वारा निरीक्षण किया गया। जिला स्तरीय व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विशाल स्व-सहायता समूह वार्ड नम्बर-7 रायसेन को, द्वितीय पुरस्कार रानी दुर्गावती समूह पीपलखेड़ी ग्राम सांचेत विकासखण्ड सांची तथा तृतीय पुरस्कार उच्चतर माध्यमिक बा.विद्यालय औबेदुल्लागंज के संतोषी समूह को प्रदान किया गया। इनके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर सीएमओ रायसेन सुरेखा जाटव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button