पूर्व मंत्री उमंग सिंघार पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज।
भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में वन मंत्री रहे उमंग सिंगार की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है । सोमवार को शाहपुरा थाना में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज देर रात पुलिस ने कर लिया । बता दें कि रविवार को उमंग सिंगार के शाहपुरा स्थित बंगले मैं सिंगार की महिला मित्र सोनिया भारद्वाज ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मर्ग कायम कर जांच में मामला दिया था। सोमवार को मृतिका सोनिया भारद्वाज के परिजनों को शव परीक्षण के बाद सौंपा गया । अंतिम संस्कार करने के लिए पूर्व वन मंत्री उमंग सिंगार भी पहुंचे और उन्होंने मृतका के परिजनों को ढांढस भी बंधाया । इस दौरान पुलिस ने मृतका के पुत्र आर्यन और मां से पूछताछ की। साथ ही उमंग सिंगार के बंगले पर मौजूद नौकर गणेश और उसकी पत्नी से भी पूछताछ कर घटना स्थल के कुछ साक्ष्य सबूत एकत्रित किए। तदोपरांत सोमवार देर रात भोपाल के शाहपुरा थाने में उमंग सिंघार के विरुद्ध साक्ष सबूतों के आधार पर 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
मेट्रोमोनियल साइट हुई थी महिला की मुलाकात
मिली जानकारी के अनुसार मृतका सोनिया भारद्वाज और उमंग सिंघार की मुलाकात मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से हुई थी । जानकारी के मुताबिक मृतका और उमंग सिंगार शादी करना चाहते थे। जिसकी पुष्टि मृतका के पुत्र आर्यन ने भी की है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि महिला इससे पहले भी उमंग सिंघार से मिलने के लिए कई बार आती जाती रही है। अभी गत 25 दिनों से श्रृंगार के बंगले पर मौजूद थी।