क्राइममध्य प्रदेश

पांच बर्षीय बच्चे की गर्दन रस्सी में उलझी, घोड़े ने एक किलोमोटर घसीटा हुई मौत

रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने आई बहन की गोद उजड़ी, रो रो कर बुरा हाल।
सुल्तानगंज। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सुनेटी में अपने भाई को राखी बांधने ससुराल से आई बहन के 5 वर्षीय बेटा की खेलते समय घोड़े की रस्सी से गर्दन उलझ गई जिसको घोड़ा ने एक किलोमीटर घसीटा जब तक चरवाहों ने घोड़ा पकड़ कर बच्चे को सुलझाया तब तक बच्चा दम तोड़ चुका था।
थाना प्रभारी बीबी तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार सुनेटी ग्राम निवासी रामकिशोर बंसल की बहन तुलसाबाई जिला सागर के नगर राहतगढ़ के समीप ग्राम किशनपुर अपनी ससुराल से भाई को राखी बांधने आई थी। रामकिशोर बंसल की बहन का 5 वर्षीय बेटा टीकाराम बंसल रविवार रक्षाबंधन की शाम 6 बजे गांव के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था तभी गिरीश दुबे के घोड़े के गले में बंधी रस्सी खूंटा से छूट गई और वह दौड़ता हुआ गांव की ओर भागने लगा उसी बीच 5 वर्षीय टीकाराम बंसल के गले में घोड़े के गले से बंधी हुई रस्सी उलझ गई। बच्चे को घोड़ा ने करीब 1 किलोमीटर घर घसीटा जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। जंगल से आ रहे चरवाहों ने घोड़े को पकड़कर रस्सी से बच्चे को सुलझाया लेकिन तब तक बच्चा दम तोड़ चुका था। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा 100 डायल पर कॉल करके दी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बीवी तिवारी, प्रधान आरक्षक सुरेश टांडेलकर, आरक्षक राहुल मिश्रा मौके पर पहुंची और मृत बच्चे को उठाकर सुल्तानगंज अस्पताल लाए रात हो जाने के कारण पीएम नही हो सका इसलिये बच्चे के शव को मरचुरी में रखा गया जिसका पीएम सोमवार को किया गया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।

Related Articles

Back to top button