क्राइममध्य प्रदेश

नदी किनारे बड़ी संख्या में मिले पशुओं के अवशेष, पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप

सिलवानी । सोमवार को तहसील के बम्होरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैंसरा के समीप स्थित हंडिया नाले के किनारे बड़ी संख्या में पशुओं के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अवशेषों की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाना बम्होरी पहुंचे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी अनिल मौर्य, बम्होरी प्रभारी प्रीतम सिंह राजपूत, सिलवानी पशु चिकित्सक डॉ. विष्णु पाटीदार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
प्रारंभिक जांच में पशुओं के अवशेष गोवंश के हो सकते हैं, इस आशंका के आधार पर पुलिस ने रक्त और हड्डियों के सैपल जब्त किए हैं। घटना को लेकर पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। एसडीओपी अनिल सिंह मौर्य ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस ने साक्ष्य संकलित कर लिए हैं। मामले में स्व. अशफाक के के पुत्रों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जिनमें से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए छ अतिरिक्त पुलिस बल अन्य थानों से बुलाया गया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में फिलहाल स्थिति शांत है, लेकिन धार्मिक संगठनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

Related Articles

Back to top button