चलते सोयाबीन के बोरों से भरे ट्रक में अचानक लगी आग से जले
बोनट की वायरिंग के शार्ट सर्किट से भड़की आग
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले के थाना उमरावगंज, पुलिस चौकी खरबई के तहत भोपाल रोड़ राजीवनगर टोल टैक्स नाके के समीप बीती रात सोयाबीन के बोरों से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई।आग की उड़ती लपटों को देखकर वाहन चालकों में काफी अफरातफरी मची रही।लोगों की मदद से आग बुझाने से एक बड़ा हादसा टल गया है।ट्रक में आग की उठती लपटों को उठता देख ट्रक ड्राइवर ट्रक से जान बचाने के चक्कर में कूदकर भाग गए। खरबई पुलिस चौकी प्रभारी बीरवल सिंह ठाकुर ने बताया कि यह ट्रक किसी गंजबासौदा निवासी अनाज व्यापारी का होना बताया जा रहा है।जो गंजबासौदा से ट्रक में सोयाबीन की उपज बोरों में भरकर रायसेन होते हुए खरबई से भोपाल की तरफ बीती रात8 से 9 बजे के बीच जा रहा था।तभी टोल टैक्स नाके राजीवनगर सेहतगंज के समीप ट्रक में आग लगने की वजह बॉडी बोनट गर्म हो जाने से वायरिंग में आग लगना मुख्य वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। वायरिंग में आग के शोले भड़कने लगे। ट्रक के आगे के हिस्से में जब आग के शोले भड़कने लगे तो ट्रक चालक क्लीनर फरार हो गए। चौकी प्रभारी ठाकुर ने बताया कि ट्रक का अगले हिस्से में आग से वायरिंग जल गई है। साथ ही सोयाबीन से भरे आधे बोरे में आग लग जाने से ट्रक मालिक को हजारों का नुकसान हो गया है।