सांची पहुंचे महामहिम राज्यपाल, भोजन के बाद उदयगिरि विदिशा और जंगल रिसोर्ट घूमने रवाना हुए
कलेक्टर एसपी ने फूलों के गुलदशते भेंट कर राज्यपाल मंगू भाई पटेल का किया स्वागत
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। शनिवार 16 अक्टूबर को सुबह प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल होटल गेटवे रिट्रीट साँची परिवार सहित पहुंचे। यहां राज्यपाल पटेल ने परिवार सहित भोजन किया। इसके बाद उन्होंने बौद्ध स्तूप सांची के विकास अन्य सुविधाओं संसाधनों पर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की।दोपहर बाद मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल परिवार सहित उदयगिरि की प्रसिद्ध गुफाओं सहित होटल जंगल रिसोर्ट की खूबसूरती निहारने पहुंचे।लौटते वक्त राज्यपाल पटेल में बौद्ध स्तूप साँची के लाइट एवं साउंड सिस्टम को देखने पहुंचे। इस अवसर पर कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, एसपी विकास कुमार शाहवाल, सांची स्तूप प्रभारी संदीप मेहतो, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, एसडीओ पीडब्ल्यू सरदार मनजीत सिंह, एसडीएम एलके खरे, एएसपी अमृत मीना, एसडीओपी अदिति भावसार, सांची थाना टीआई एमएल भाटी आदि मौजूद रहे।