धार्मिक

गढ़ी में बड़े ही हर्षोल्लास से निकला विजयदशमी का चल समारोह

रिपोर्टर : प्रकाश जाटव, गढ़ी
गढ़ी। विजयादशमी पर असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व विजयादशमी गढ़ी नगर में बड़े ही धूमधाम के साथ एवं चल समारोह के साथ निकली जिसमें लगभग पांच झांकियां एवं चल समारोह के साथ चल रहा था । झांकियों के आगे बजरंग अखाड़ा के युवा एवं उस्ताद जुलूस के साथ चल रही थे चल समारोह आरंभ बस स्टैंड श्री राम मंदिर से प्रारंभ हुआ जिसमें चल समारोह गढ़ी के मुख्य मार्गो से होते हुए जैसा खेड़ापति माता मंदिर, बाजार मोहल्ला, चौकी मोहल्ला होते जहां पर जगह जगह चल समारोह का स्वागत किया। मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष खालिद मंसूरी द्वारा चल समारोह का स्वागत किया गया वहीं पर गांव पटेल द्वारा स्वागत किया गया जैन समाज द्वारा भी चल समारोह का स्वागत किया गया एवं झांकी दशहरा मैदान मैं एकत्रित हूई वही पर सभी झांकियों को हिंदू उत्सव समिति द्वारा शील्ड प्रदान की गई जिसमें पुलिस प्रशासन को भी सराहनीय काम करने पर हिंदू उत्सव समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया, वहीं पर श्री राम लक्ष्मण द्वारा रावण का वध किया गया, पुलिस प्रशासन ने भी सराहनीय काम किया जिसमें पुलिस प्रशासन से उपस्थित थाना प्रभारी डीडी आजाद , चौकी प्रभारी नेहा अहिरवार पुलिस प्रशासन मौजूद रहा हिंदू उत्सव समिति द्वारा पुलिस प्रशासन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । समारोह में हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष रवि चौरसिया, उपाध्यक्ष नितिन महेश्वरी, सरपंच प्रतिनिधि भागचंद चौरसिया, पूर्व जनपद सदस्य खेमचंद चौरसिया, मोहन जाटव, मोहन महेश्वरी, नीरज चौरसिया, राजकुमार चौरसिया, पूर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष मनीष शर्मा, नन्द किशोर यादव, अंकित जैन, पत्रकार सैयद मसूद अली पटेल, ओमकार कुशवाह, शरद चोबे, विपिन जैन, डॉक्टर केके सोनी, बृजेश जाटव पत्रकार, अमर खत्री ,सौरभ चौरसिया, इत्यादि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button