Aaj ka Panchang आज का पंचांग मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

आचार्य श्री गोपी राम (ज्योतिषाचार्य) जिला हिसार हरियाणा मो. 9812224501
✦••• जय श्री हरि•••✦
🧾 आज का पंचाग 🧾
मंगलवार 18 अप्रैल 2023
हनुमान जी का मंत्र : हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् ।
🌌 दिन (वार) – मंगलवार के दिन क्षौरकर्म अर्थात बाल, दाढ़ी काटने या कटाने से उम्र कम होती है। अत: इस दिन बाल और दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए ।
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा और व्रत करने से हनुमान जी प्रसन्न होते है। मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा एवं सुन्दर काण्ड का पाठ करना चाहिए।
मंगलवार को यथासंभव मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करके उन्हें लाल गुलाब, इत्र अर्पित करके बूंदी / लाल पेड़े या गुड़ चने का प्रशाद चढ़ाएं । हनुमान जी की पूजा से भूत-प्रेत, नज़र की बाधा से बचाव होता है, शत्रु परास्त होते है।
🔮 शुभ हिन्दू नववर्ष 2023 विक्रम संवत : 2080 नल, शक संवत : 1945 शोभन
🌐 संवत्सर नाम अनला
🔯 शक सम्वत : 1945 (शोभकृत् संवत्सर)
☸️ काली सम्वत् 5124
🕉️ संवत्सर (उत्तर) पिंगल
☣️ आयन – उत्तरायण
☀️ ऋतु – सौर वसंत ऋतु
🌤️ मास – वैशाख मास
🌖 पक्ष – कृष्ण पक्ष
📆 तिथि : त्रयोदशी – 01:27 पी एम तक उपरान्त चतुर्दशी तिथि है।
✏️ तिथि स्वामी – त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव को माना गया है। तथा तिथि में धन के स्वामी कुबेर जी है।
💫 नक्षत्र : उत्तर भाद्रपद – 01:01 ए एम, अप्रैल 19 तक
🪐 नक्षत्र स्वामी – पूर्वाभाद्रपदनक्षत्र का स्वामी गुरु ग्रह है। तथा देवता अजा एकपाद हैं।
🔔 योग : इन्द्र – 06:10 पी एम तक
⚡ प्रथम करण : वणिज – 01:27 पी एम तक
✨ द्वितीय करण : विष्टि – 12:23 ए एम, अप्रैल 19 तक
🔥 गुलिक काल : मंगलवार का (अशुभ गुलिक) काल 12:21 पी एम से 01:58 पी एम
⚜️ दिशाशूल – मंगलवार को उत्तर दिशा का दिकशूल होता है।यात्रा, कार्यों में सफलता के लिए घर से गुड़ खाकर जाएँ ।
🤖 राहुकाल : मंगलवार का राहुकाल 03:35 पी एम से 05:11 पी एम राहु काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए |
🌞 सूर्योदयः- प्रातः 05:39:00
🌅 सूर्यास्तः- सायं 06:20:00
👸🏻 ब्रह्म मुहूर्त : 04:24 ए एम से 05:09 ए एम
🌇 प्रातः सन्ध्या : 04:47 ए एम से 05:53 ए एम
🌟 अभिजित मुहूर्त : 11:55 ए एम से 12:47 पी एम
🔯 विजय मुहूर्त : 02:30 पी एम से 03:22 पी एम
🐃 गोधूलि मुहूर्त : 06:47 पी एम से 07:09 पी एम
🌃 सायाह्न सन्ध्या : 06:48 पी एम से 07:55 पी एम
💧 अमृत काल : 08:30 पी एम से 10:01 पी एम
🗣️ निशिता मुहूर्त : 11:58 पी एम से 12:42 ए एम, अप्रैल 19
⭐ सर्वार्थ सिद्धि योग : 05:53 ए एम से 01:01 ए एम, अप्रैल 19
🚓 यात्रा शकुन- दलिया का सेवन कर यात्रा पर निकलें।
👉🏽 आज का मंत्र-ॐ अं अंगारकाय नम:।
🤷🏻♀️ आज का उपाय-हनुमान मंदिर में बूंदी के लड्डू चढ़ाएं।
🪵 वनस्पति तंत्र उपाय- खैर के वृक्ष में जल चढ़ाएं।
⚛️ पर्व एवं त्यौहार – सर्वार्थसिद्धि योग/मास शिवरात्रि, डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती, आयुष निर्माण स्थापना दिवस, सवाई माधवराव पेशवा जन्म दिवस, मुकेश अंबानी, भारतीय उद्यमी जन्मोत्सव, स्वतंत्रता दिवस – जिम्बाब्वे, सेना दिवस – ईरान, विश्व विरासत दिवस, मूल प्रारंभ, पंचक जारी
✍🏼 तिथि विशेष:- त्रयोदशी तिथि को बैंगन त्याज्य होता है। अर्थात आज त्रयोदशी तिथि में भूलकर भी बैंगन की सब्जी या भर्ता नहीं खाना चाहिए। त्रयोदशी तिथि जयकारी अर्थात विजय दिलवाने वाली तिथि मानी जाती है। यह त्रयोदशी तिथि सर्वसिद्धिकारी अर्थात अनेकों क्षेत्रों में सिद्धियों को देनेवाली तिथि मानी जाती है। यह त्रयोदशी तिथि जया नाम से विख्यात मानी जाती है। यह त्रयोदशी तिथि शुक्ल पक्ष में शुभ और कृष्ण पक्ष में अशुभ फलदायिनी होती है।
🏘️ Vastu Tips 🏚️
वास्तु शास्त्र में आज हम चर्चा करेंगे भोजन करते समय ध्यान रखने योग्य कुछ जरूरी बातों के बारे में। भोजन के दौरान भोजन की शुद्धता के साथ ही मन की शुद्धता और घर का अच्छा वातावरण बहुत महत्व रखता है और इसके लिए हमें भोजन करते समय और भोजन करने के बाद कुछ जरूरी बातों का ख्याल अवश्य ही रखना चाहिए। आज हम आपको उन सबके बारे में एक-एक करके बताएंगे।
खाना खाते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल
वास्तु के मुताबिक, सबसे पहली बात भोजन की थाली को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए और खुद भी सीधे जमीन पर बैठकर नहीं खाना चाहिए। भोजन की थाली को हमेशा किसी चटाई पर या टेबल पर आराम से रखकर ही भोजन करना चाहिए और आपको भी भोजन करते समय किसी चटाई, आसन या फिर कुर्सी पर बैठना चाहिए।
🔰 जीवनोपयोगी कुंजियां ⚜️
किसकी आयु कम हो जाती है ?
जिनको अति अभिमान होता है, जो अधिक एवं व्यर्थ का बोलते हैं उनकी आयु कम हो जाती है
जो निंदा-ईर्ष्या करते है या दुर्व्यसन में फँसे हैं अथवा जो जरा-जरा बात में क्रुद्ध हो जाते हैं उनकी भी उम्र कम हो जाती है |
जो अधिक खाना खाते हैं, रात को देर से खाते हैं, बिनजरूरी खाते हैं, चलते-चलते खाते हैं, खड़े-खड़े हैं उनका भी स्वास्थ्य लडखडा जाता है और आयु कम हो जाती है |
जो मित्र, परिवार से द्रोह करते हैं, संतो, सज्जनों की निंदा करते है उनकी भी आयु कम होती है, जो ठाँस- ठाँस के खाता है, ब्रह्मचर्य का नाश करता रहता है वह जल्दी मरता है |
जो प्राणायाम और भगवद-मंत्र का जप नहीं करता उसकी लम्बी आयु होने में संदेह रहता है और जो ब्रह्मचर्य पालते हैं, प्राणायाम करते हैं उनकी आयु बढती है |
🥝 आरोग्य संजीवनी 🍊
ये हैं कोलेस्ट्रॉल के लक्षण हाथ-पैर सुन्न होना: जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अधिक हो जाती है। इसके कारण हाथ-पैरों के सुन्न होना, सिरहन आदि होना आदि समस्या है।
सिर दर्द: जब हमारे सिर पर कोलेस्ट्रॉल ज्यादा हो जाता है। जो नसों पर नियमित रुप से ब्लड नहीं पहुंच पाता है। जिसके कारण सिरदर्द संबंधी कई समस्याएं हो सकती है।
सांस का फूलना: बिना ज्यादा मेहनत किए आपकी सांस फूल जाती है। तो यह कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का एक कारण हो सकता है।
बैचेनी या सीने में दर्द: कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से मुख्य रूप से दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा बढ़ता है। इसलिए अगर आपको सीने में दर्द महसूस हो, बेचैनी हो या दिल बहुत जोर-जोर से धड़कने लगे, तो ये कोलेस्ट्रॉल के बढ़े होने के संकेत हो सकते हैं। इसे इग्नोर न करें।
वजन बढ़ना: अगर आपको लगता है कि बिना किसी खास वजह से आपका वजन बढ़ता जा रहा है। तो ये कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है
📖 गुरु भक्ति योग 🕯️
आचार्य श्री गोपी राम ने अपने शास्त्र में बताया है की सभी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कभी बुरा दिन रहता है तो फिर अच्छा दिन भी आते है। लेकिन इस समय परेशान नहीं होना चाहिए। साथ ही धैर्य से काम लेना चाहिए। आप अपना समझकर अपना दुख दूसरों को बताएंगे लेकिन अगर आप जिसको अपना समझ रहे हैं वो आपका अपना नहीं हुआ तो आपका सिर्फ मजाक ही बनेगा। कभी इन समस्याओं का हर किसी के सामने जिक्र न करें। ऐसे करने से आपको बड़ी मुश्किल हो सकती है।
व्यापार का नुकसान आचार्य श्री गोपी राम के अनुसार काम का नुकसान कभी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से लोग आपके सामने दुखी होने का दिखावा तो करेंगे ही लेकिन साथ ही आपके साथ व्यापार करने में कतराने लगेंगे। क्योंकि उनको डर लगे रहेगा की वो आपके साथ प्यापार करेंगे तो उनका भी नुकसान होगा।
पति या पत्नी के चरित्र कभी किसी को पति या पत्नी के बीच की बात नहीं बताना चाहिए। चाहे पति-पत्नी के बीच झगड़े हो या उसके चरित्र की कुछ बात हो। ऐसा करने से सिर्फ बाद में आपका मजाक बनेगा। इससे अच्छा होगा की आप ये बात दोनों के बीच ही रखें और इसे सुधारने की कोशिश करें। ऐसा करने से कुछ समय बाद आपका दांपत्य जीवन अच्छा हो जाएगा।
अपमान कभी जीवन में किसी ने किसी कारणवश आपका अपमान किया हो तो ये बात किसी और को न बताएं ऐसा करने से आपकी छवि उस इंसान के सामने खराब हो सकती है। अपने अपमान की बात अपने ही अंदर दबा लेना चाहिए।
𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼🙏🏻𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼
⚜️ इस त्रयोदशी तिथि के देवता मदन (कामदेव) हैं। शास्त्रानुसार भगवान कृष्ण और रुक्मिणी के पुत्र हैं भगवान कामदेव। कामदेव प्रेम और आकर्षण के देवता माने जाते हैं। जिन पुरुषों अथवा स्त्रियों में काम जागृत नहीं होता अथवा अपने जीवन साथी के प्रति आकर्षण कम हो गया है, उन्हें आज के दिन भगवान कामदेव का उनकी पत्नी रति के साथ पूजन करके उनके मन्त्र का जप करना चाहिये। कामदेव का मन्त्र – ॐ रतिप्रियायै नम:। अथवा – ॐ कामदेवाय विद्महे रतिप्रियायै धीमहि। तन्नो अनंग: प्रचोदयात्।
आज की त्रयोदशी तिथि में सपत्निक कामदेव की मिट्टी कि प्रतिमा बनाकर सायंकाल में पूजा करने के बाद उपरोक्त मन्त्र का जप आपका वर्षों का खोया हुआ प्रेम वापस दिला सकता है। आपके चेहरे की खोयी हुई कान्ति अथवा आपका आकर्षण आपको पुनः प्राप्त हो सकता है इस उपाय से। जो युवक-युवती अपने प्रेम विवाह को सफल बनाना चाहते हैं उन्हें इस उपाय को करना चाहिये। जिन दम्पत्तियों में सदैव झगडा होते रहता है उन्हें अवश्य आज इस उपाय को करना चाहिये।
त्रयोदशी तिथि ज्योतिषशास्त्र में अत्यंत श्रेष्ठ माना गया है। इस तिथि में जन्म लेने वाला व्यक्ति महापुरूष होता है। इस तिथि में जन्म लेने वाला व्यक्ति बुद्धिमान होता है और अनेक विषयों की अच्छी जानकारी रखने वाला होता है। यह व्यक्ति काफी विद्वान होता है तथा अन्यों के प्रति दया भाव रखने वाला एवं किसी की भी भलाई करने हेतु सदैव तत्पर रहने वाला होता है । इस तिथि के जातक समाज में काफी प्रसिद्धि हासिल करते ही हैं।