Aaj ka Panchang आज का पंचांग शनिवार, 08 अप्रैल 2023

आचार्य श्री गोपी राम (ज्योतिषाचार्य) जिला हिसार हरियाणा मो. 9812224501
✦••• जय श्री हरि •••✦
🧾 आज का पंचाग 🧾
शनिवार 08 अप्रैल 2023
शनि देव जी का तांत्रिक मंत्र – ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।
☄️ दिन (वार) -शनिवार के दिन क्षौरकर्म अर्थात बाल, दाढ़ी काटने या कटाने से आयु का नाश होता है । अत: शनिवार को बाल और दाढ़ी दोनों को ही नहीं कटवाना चाहिए।
शनिवार के दिन प्रात: पीपल के पेड़ में दूध मिश्रित मीठे जल का अर्ध्य देने और सांय पीपल के नीचे तेल का दीपक जलाने से कुंडली की समस्त ग्रह बाधाओं का निवारण होता है ।
शनिवार के दिन पीपल के नीचे हनुमान चालीसा पड़ने और गायत्री मन्त्र की àएक माला का जाप करने से किसी भी तरह का भय नहीं रहता है, समस्त बिग़डे कार्य भी बनने लगते है ।
शिवपुराण के अनुसार शनि देव पिप्लाद ऋषि का स्मरण करने वाले, उनके भक्तो को कभी भी पीड़ा नहीं देते है इसलिए जिन के ऊपर शनि की दशा चल रही हो उन्हें अवश्य ही ना केवल शनिवार को वरन नित्य पिप्लाद ऋषि का स्मरण करना चाहिए।
शनिवार के दिन पिप्पलाद श्लोक का या पिप्पलाद ऋषि जी के केवल इन तीन नामों (पिप्पलाद, गाधि, कौशिक) को जपने से शनि देव की कृपा मिलती है, शनि की पीड़ा निश्चय ही शान्त हो जाती है ।
🔮 शुभ हिन्दू नववर्ष 2023 विक्रम संवत : 2080 नल, शक संवत : 1945 शोभन
🌐 संवत्सर नाम अनला
🔯 शक सम्वत : 1945 (शोभकृत् संवत्सर)
☸️ काली सम्वत् 5124
🕉️ संवत्सर (उत्तर) पिंगल
☣️ आयन – उत्तरायण
☀️ ऋतु – सौर वसंत ऋतु
🌤️ मास – वैशाख मास
🌖 पक्ष – कृष्ण पक्ष
📆 तिथी : द्वितीया तिथि 10:11 AM तक उपरांत तृतीया |
✏️ तिथि स्वामी : द्वितीया तिथि के देवता हैं ब्रह्मा। इस तिथि में ब्रह्मा की पूजा करने से मनुष्य विद्याओं में पारंगत होता है।
💫 नक्षत्र स्वाति 01:59 PM तक उपरांत विशाखा |
🪐 नक्षत्र स्वामी : स्वाति नक्षत्र के देवता पवन देव हैं। स्वाति नक्षत्र का संबंध विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती से भी है।
🔔 योग : वज्र योग 11:58 PM तक, उसके बाद सिद्धि योग |
⚡ प्रथम करण : गर – 10:10 ए एम तक
✨ द्वितीय करण : वणिज – 09:56 पी एम तक
⚜️ दिशाशूल – शनिवार को पूर्व दिशा का दिकशूल होता है यात्रा, कार्यों में सफलता के लिए घर से अदरक खाकर, घी खाकर जाएँ ।
🔥 गुलिक काल : शनिवार का (अशुभ गुलिक) काल 06:04 ए एम से 07:39 ए एम
🤖 राहुकाल – सुबह – 9:00 से 10:30 तक राहु काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए |
🌞 सूर्योदयः- प्रातः 05:48:00
🌅 सूर्यास्तः- सायं 06:12:00
👸🏻 ब्रह्म मुहूर्त : 04:33 ए एम से 05:18 ए एम
🌇 प्रातः सन्ध्या : 04:56 ए एम से 06:04 ए एम
🌟 अभिजित मुहूर्त : 11:58 ए एम से 12:49 पी एम
🔯 विजय मुहूर्त : 02:30 पी एम से 03:20 पी एम
🐃 गोधूलि मुहूर्त : 06:41 पी एम से 07:04 पी एम
🌃 सायाह्न सन्ध्या : 06:43 पी एम से 07:51 पी एम
💧 अमृत काल : 05:12 ए एम, अप्रैल 09 से 06:48 ए एम, अप्रैल 09
🗣️ निशिता मुहूर्त : 12:00 ए एम, अप्रैल 09 से 12:45 ए एम, अप्रैल 09
⭐ सर्वार्थ सिद्धि योग : 06:04 ए एम से 01:59 पी एम
💥 यायीजय योग- आज दोपहर पहले 11 बजकर 10 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 59 मिनट तक
🚓 यात्रा शकुन-शर्करा मिश्रित दही खाकर घर से निकलें।
👉🏽 आज का मंत्र-ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनयै नम:।
🤷🏻♀️ आज का उपाय-शनि मंदिर में आठ बादाम चढाएं।
🪵 वनस्पति तंत्र उपाय-शमी के वृक्ष में जल चढ़ाएं।
⚛️ पर्व एवं त्यौहार – सर्वार्थसिद्धि योग/भद्रा, भारत के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान अंग्रेज़ों पर पहली गोली चलाने वाले मंगल पांडेय शहिद दिवस, तेलुगु फ़िल्म अभिनेता अल्लु अर्जुन जन्मोत्सव, इतिहासकार हेमचंद्र राय चौधरी जन्म दिवस, गायक कुमार गंधर्व जन्म दिवस, राष्ट्रीय गीत “वंदेमातरम्” के रचयिता बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय पुण्यतिथि, बुद्ध दिवस (हना मत्सुरी) पुष्प महोत्सव जापान, अंतर्राष्ट्रीय रोमानी दिवस
✍🏼 तिथि विशेष – द्वितीया तिथि को कटेरी फल का तथा तृतीया तिथि को नमक का दान और भक्षणदोनों त्याज्य बताया गया है। द्वितीया तिथि सुमंगला और कार्य सिद्धिकारी तिथि मानीजाती है। इस द्वितीया तिथि के स्वामी भगवान ब्रह्माजी हैं। यह द्वितीया तिथि भद्रानाम से विख्यात मानी जाती है। यह द्वितीया तिथि शुक्ल पक्ष में अशुभ तथा कृष्णपक्ष में शुभ फलदायिनी होती है।
🏘️ Vastu tips 🏚️
साफ-सफाई में संपूर्ण ध्यान दिया जाता है लेकिन घर के पीछे बनी गली व छत पर नहीं। जबकि यह भी साफ-सफाई में महत्वपूर्ण स्थान रखती है।
यदि आप ड्राइंग रूम में कुछ परिवर्तन कर रहे हैं तो भारी सामान उत्तर या पूर्व दिशा में नहीं रखें। उसे दक्षिण या फिर पश्चिम की दीवार से लगा कर रखना शुभ होता है।
यदि आप टीवी लाए हों या पुराने टीवी को ही सही जगह रखना है तो इसे उत्तर की ओर ही लगाएं। दरअसल टीवी देखते समय आप का मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
बुक सेल्फ, अलमारी अथवा अन्य वजनी सामान दक्षिण दिशा या फिर पश्चिम की दीवार से लगा कर रखना शुभ होता है। इससे घर में समृद्धी आएगी।5. ड्राइंग रूम में व बच्चों के कमरे में हल्के रंग के पर्दे लगाना शुभ है। वहीं दीवार पर चटकदार लाल, नीला अथवा अन्य कोई गहरा कलर लगाएं।
🔳 जीवनोपयोगी कुंजियां ⚜️
अगर आप भी जीवन में दुखों व तकलीफों का सामना कर रहे हैं तो इसका एक कारण पितृदोष भी हो सकता है। ज्योतिष अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में पितृदोष होता है।ऐसे में जातक के पूरे परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसके जीवन में दुख परेशानियां हमेशा बनी रहती है कार्यों में असफलताएं मिलती है साथ ही साथ विवाह आदि में भी अड़चने व देरी होती है। ऐसे में अगर आप पितृदोष से छुटकारा पाना चाहते है। तो कुछ उपायों को आप कर सकते है। मान्यताओं के अनुसार पितृदोष से मुक्ति के लिए अमावस्या तिथि पितरों का श्राद्ध व तर्पण करने के बाद पितृस्तोत्र का अगर संपूर्ण पाठ पूरे भक्ति भाव से किया जाए तो लाभ मिलता है और जीवन की सभी दुख परेशानियों से भी मुक्ति मिल जाती है।
🍃 आरोग्य संजीवनी ☘️
पेट के बल सोने के नुकसान: पेट के बल सोने की आदत (lying on stomach side effects) बहुत से लोगों को होती है। कुछ लोग तो इसी पोज में सोना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि सोने का ये तरीका आपके लिए कितना सही है। दरअसल, पेट के बल सोने की आदत शरीर के तमाम अंगों, खास कर कि पाचन तंत्र पर पर एक प्रेशर क्रिएट करता है जिससे कई समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा पेट के बल सोना, आपको कुछ बड़े नुकसान दे सकता है।
📖 गुरु भक्ति योग 🕯️
आचार्य श्री गोपी राम ने अपने नीति में बताया है की सभी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कभी बुरा दिन रहता है तो फिर अच्छा दिन भी आते है। लेकिन इस समय परेशान नहीं होना चाहिए। साथ ही धैर्य से काम लेना चाहिए। आप अपना समझकर अपना दुख दूसरों को बताएंगे लेकिन अगर आप जिसको अपना समझ रहे हैं वो आपका अपना नहीं हुआ तो आपका सिर्फ मजाक ही बनेगा। कभी इन समस्याओं का हर किसी के सामने जिक्र न करें। ऐसे करने से आपको बड़ी मुश्किल हो सकती है।
व्यापार का नुकसान हमारे कहने के अनुसार काम का नुकसान कभी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से लोग आपके सामने दुखी होने का दिखावा तो करेंगे ही लेकिन साथ ही आपके साथ व्यापार करने में कतराने लगेंगे। क्योंकि उनको डर लगे रहेगा की वो आपके साथ प्यापार करेंगे तो उनका भी नुकसान होगा।
पति या पत्नी के चरित्र कभी किसी को पति या पत्नी के बीच की बात नहीं बताना चाहिए। चाहे पति-पत्नी के बीच झगड़े हो या उसके चरित्र की कुछ बात हो। ऐसा करने से सिर्फ बाद में आपका मजाक बनेगा। इससे अच्छा होगा की आप ये बात दोनों के बीच ही रखें और इसे सुधारने की कोशिश करें। ऐसा करने से कुछ समय बाद आपका दांपत्य जीवन अच्छा हो जाएगा।
अपमान कभी जीवन में किसी ने किसी कारणवश आपका अपमान किया हो तो ये बात किसी और को न बताएं ऐसा करने से आपकी छवि उस इंसान के सामने खराब हो सकती है। अपने अपमान की बात अपने ही अंदर दबा लेना चाहिए।
·············••●◆❁✿❁◆●••··············
⚜️प्रजापति व्रत दूज को हीकिया जाता है तथा किसी भी नये कार्य की शुरुआत से पहले एवं ज्ञान प्राप्ति हेतुब्रह्माजी का पूजन अवश्य करना चाहिये। वैसे तो मुहूर्त चिंतामणि आदि ग्रन्थों केअनुसार द्वितीया तिथि अत्यन्त शुभफलदायिनी तिथि मानी जाती है। परन्तु श्रावण औरभाद्रपद मास में इस तिथि का प्रभाव शून्य हो जाता है। इसलिये श्रावण और भाद्रपदमास कि द्वितीया तिथि को कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिये।
द्वितीय तिथि में जिस व्यक्ति का जन्म होता है, उसव्यक्ति का हृदय साफ नहीं होता है। इस तिथि के जातक का मन किसी की खुशी को देखकरआमतौर पर खुश नहीं होता,बल्कि उनके प्रति ग़लत विचाररखता है। इनके मन में कपट और छल का घर होता है, ये अपने स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं।इनकी बातें बनावटी और सत्य से बहुत दूर होती हैं। इनके हृदय में दया की भावना बहुतही कम होती है तथा यह किसी की भलाई तभी करते हैं जबकि उससे अपना भी लाभ हो। येपरायी स्त्री से अत्यधिक लगाव रखने वाले होते हैं जिसके वजह से कई बार इन्हेंअपमानित भी होना पड़ता है।