लापता गाय की हत्या कर मांस काटने वाले आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर : जगदीश जोशी
देवनगर । थाना देवनगर अंतर्गत ग्राम गुलाबगंज के खेतों में एक अज्ञात गाय के अवशेष (सिंग एवं जबड़ा) मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही थाना देवनगर पुलिस दल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर तस्दीक की गई, प्रारंभिक जांच के दौरान पास के ग्राम सांकल के सरपंच रवि पटेल द्वारा दो दिन पूर्व अपनी गाय के लापता होने की सूचना दी गई थी। मौके पर मिले अवशेषों को देखकर उन्होंने पुष्टि की कि यह उन्हीं की लापता गाय है।
थाना देवनगर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक हरिओम अस्ताया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन* में एक विशेष पुलिस दल गठित किया गया।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवं पारंपरिक अनुसंधान के आधार पर तत्परता से की गई कार्रवाई के परिणामस्वरूप आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें छोटू खाँ पिता अफसर खाँ, उम्र 20 वर्ष, जाति मेवाती, निवासी मुरारी थाना ओ. गंज, हाल ग्राम गुलाबगंज, देवनगर, साजिद खाँ पिता अजीज खाँ, उम्र 34 वर्ष, जाति मेवाती, निवासी तौर हकीमखेड़ी, हाल ग्राम गुलाबगंज, देवनगर।, आबिद खाँ पिता शहजाद खाँ, उम्र 26 वर्ष, जाति मेवाती, निवासी ग्राम गुलाबगंज, देवनगर, हनीफ खाँ पिता याकूब खाँ, उम्र 65 वर्ष, जाति मेवाती, निवासी सतपाड़ा, थाना सिविल लाइन, विदिशा को गिरफ्तार किया गया एवं फरार आरोपी बदरू खाँ पिता मुबारिक खाँ, उम्र 29 वर्ष, जाति मेवाती, निवासी बहेड़, थाना कोतवाली रायसेन, हाल ग्राम गुलाबगंज, थाना देवनगर की तलाश जारी है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. हरिओम अस्ताया, सउनि. सतीश जालवान, प्र.आर. संजीव धाकड़, प्र.आर. हरनाम, प्रधान आरक्षक हरवंश बघेल, प्रधान आरक्षक देवराव, आर. दीपक बैरागी, आर. सोनू कुमार, आर. ओम डिमोले की सराहनीय भूमिका रही।
थाना देवनगर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था के प्रति आमजन में विश्वास और सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई है।



