मध्य प्रदेश

कोरोना कर्फ़्यू उलंघन करने वालो पर हुई कार्यवाही

गैरतगंज।  गैरतगंज देहगांव (देवनगर) एसडीएम एल.के. खरे द्वारा देवनगर में कोरोना कर्फ़्यू उलंघन करने एंव विना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी एंव विभिन्न धाराओं में  मामला दर्ज किया गया। इन पर हुई कार्यवाही मीणा ट्रेडर्स दुकान खुली पाई गई जिस को सील किया गया साथ ही फ़र्टिलाइज़र दुकान संचालक ओम प्रकाश साहू तथा चूड़ी कंगन स्टोर संचालक शिवदयाल पाटकर गांधी मार्केट के खिलाफ धारा 188, 269, 270 आईपीसी 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। ग्राम महल पुरपाठा में बने आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दिशानिर्देश दिये गये।कोरोना कर्फ़्यू के द्वारान आज हुई कार्यवाही में एसडीएम एल.के. खरे, तहसीलदार टी.आर. लाडिया, जनपद पंचायत सीईओ सुश्री पूनम दुवे, थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा स्टाफ़ सहित मौजूद रहे।

रिपोर्टर : संजय द्विवेदी गैरतगंज।

Related Articles

Back to top button