रायसेन खाद गोदाम में खाद के लिए मारामारी : 2 दिन बाद गोदाम पर पहुंची खाद, किसानों की लगी भीड़, जमकर धक्का-मुक्की भी हुई
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रायसेन शहर के भोपाल रोड संजय नगर स्थित खाद गोदाम में 2 दिन बाद खाद गोदाम में पहुंची ।डीएपी यूरिया खाद की बोरियां लेने के लिए किसानों में होती रही जमकर धक्का-मुक्की । रायसेन जिले में रबी सीजन की फसलों की बोवनी के साथ ही किसानों को खाद की आवश्यकता बढ़ रही है। रायसेन के संजय नगर स्थित विपणन संघ गोदाम में पिछले 2 दिनों से खाद नहीं होने के कारण खाद नहीं ले पा रहे थे।
किसान पर जैसे ही रात को गोदाम पर खाद पहुंची तो सुबह 6 बजे से ही किसान बड़ी संख्या में गोदाम पर लाइन लगाकर खड़े हो गए। सुबह से शाम तक किसानों में चलती रही ।धक्का-मुक्की के कारण व्यवस्था भी चरमरा गई । इधर किसानों का आरोप है कि खाद की जा रही कालाबाजारी आवश्यकता अनुसार नहीं मिल पा रहा खाद।
गोदाम पर लगी किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना कोतवाली रायसेन से पांच पुलिसकर्मी ने पहुंचकर व्यवस्था बनवाई। लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण किसान एक दूसरे की बात सुनने को तैयार ही नहीं हुए। खाद गोदाम पर खाद वितरण कर रहे कर्मचारियों ने भी किसानों से लाइन में लगा कर खाद लेने का बोला पर किसान लाइन में लगाने को तैयार नहीं हुए। जिससे कारण खाद बांटने में होती रही देरी।
खाद लेने आईं 60 साल की बुजुर्ग यशोदाबाई…
किसान महिलाएं भी पहुंचीं खाद लेने, लगी लाइन में।खाद गोदाम पर किसान महिलाएं भी लाइन में लगी रहीं। रायसेन के पास सेडोरा गांव और महू पथरई की से गोमती बाई खाद लेने पहुंची ।60 साल की यशोदाबाई गोमती बाई ने बताया कि सुबह 6 बजे से खाद की 10 बोरी के लिए लाइन में लगी हूं। भीड़ अधिक होने के कारण अभी तक खाद नहीं मिल पाई है। वहीं किसान प्यारेलाल ने बताया कि खाद गोदाम पर खाद की कालाबाजारी की जा रही है। इसके कारण उनको डीएपी खाद नहीं मिल पाई। वहीं किसानों ने अलग-अलग काउंटर बनवाने की मांग भी की गई है अभी एक ही काउंटर से खाद का वितरण किया जाता है जिस कारण लंबी लंबी लाइन लगती है।