मध्य प्रदेश

कोरोना, ब्लैक फंगस के बाद अब डेंगू मलेरिया का बढ़ा खतरा

शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, नपा के अधिकारी फ़ागिंग मशीनों का नहीं कर रहे उपयोग, लगाए जा रहे फर्जी बिल वाउचर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
रायसेन जिले ने अप्रैल महीने में कोरोना महामारी संक्रमण की बीमारी ने दंश झेला। तो मई के महीने में ब्लैक व्हाइट फंगस ने लोगों को चिंता में डाला। अभी जिलेवासी ब्लैक फंगस के जाल से उभरे भी नहीं है और शहरवासियों को तेजी से बढ़ते मलेरिया डेंगू का खतरा नजर आने लगा है। जिले में रुक रुक हो प्री-मानसून की बारिश का पानी का जल भराव होने लगा है।
बरसात के जमा गंदे पानी में ही मच्छरों का लार्वा पनपने का मौका मिलता है। वहीं बदलते मौसम में मच्छरों का बढ़ना स्वाभाविक रहता है।ऐसे में इस साल नगरपालिका परिषद द्वारा एक बार भी फॉगिंग मशीनों से धुएं का स्प्रे नहीं कराया गया है। नपा अमले ने नगर के नाले नालियों की सफाई कर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराना मुनासिब नहीं समझा गया है। जिला मुख्यालय के आसपास भी मच्छरों का तेजी से प्रकोप बढ़ रहा है
शहर सहित गांवों तहसीलों में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप से लोग रात में सुकून से सो नहीं पा रहा है। फॉगिंग मशीनों से पहले फॉगिंग नहीं कराए जाने से मच्छर जनित बीमारियों का तेजी से प्रकोप बढ़ रहा है।जो कोरोना संक्रमण के भय के बीच जानलेवा साबित हो सकता है।
मेंटेनेंस के अभाव में खराब हुई फॉगिंग मशीन….
नगरपालिका परिषद के पास दो फॉगिंग मशीनें मौजूद थीं। जो देखरेख के अभाव में फिलहाल स्टोर में पड़ी धूल खा रही हैं। नपा के स्वच्छता अधिकारी तरुण चावला ने बताया कि हाथ से चलाने वाली एक फॉगिंग मशीन से जिन क्षेत्रों से शिकायतें आ रही हैं वहां धुएं का स्प्रे कराया जा रहा है। वहीं मच्छर मार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने के साथ ही नाले नालियों के मलबे की सफाई कर्मचारियों से कराने के बाद कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि मच्छरों मक्खियों का प्रकोप कम हो सके।
घरों के आसपास गन्दे पानी का जमाव न होने दें……
जिला मलेरिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक बारिश जल्द ही शुरू होने वाली है। ऐसे में मच्छरों से बचने के लिए रुके हुए पानी के जगह को मिट्टी से भर दें। संभव हो तो मिट्टी का तेल जला हुआ मोबिल आयल, डीजल डाल दें। घरों में कूलर गमलों घर की छत पर पड़े पुराने टायरों,प्लास्टिक की बोतलों या अन्य पानी जमा करने वाली वस्तुओं पानी एकत्र नहीं होने दें।
मलेरिया निरोधक माह शुरू…..
स्वास्थ्य एवं जिला मलेरिया विभाग ने 1 जून से मलेरिया निरोधक माह की शुरुआत कर दी है। इस पूरे महीने में जिला मलेरिया विभाग का रथ आमजनों को यह जागरूक करेगा कि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से
किस तरह बचाव करेंगे।मलेरिया विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिलेभर में अभी तक 11 केस जांच के बाद मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं।वहीं 16 जून से मलेरिया विभाग चिन्हित क्षेत्रों में दवा का छिड़काव कराएगा।

Related Articles

Back to top button