मध्य प्रदेशराजनीति

सिंधिया ही सब कर रहे तो मुख्यमंत्री शिवराज क्या… मीटिंग में उबल पड़े बीजेपी विधायक

रिपोर्टर : मनीष यादव टीकमगढ़।
टीकमगढ़ ।
मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो के बाद सियासी भूचाल आ गया है। टीकमगढ़ से बीजेपी विधायक राकेश गिरी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों पर बड़ा आरोप लगाया है। भरी मीटिंग में विधायक ने सिंधिया का नाम लेकर खूब खरीखोटी सुनाया है। अब वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक ने आरोप लगाया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर वसूली हो रही है।
दरअसल, ये वीडियो कलेक्ट्रेट में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के दौरान का है। बहस की शुरुआत टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक और विधायक राकेश गिरी से हुई थी। वायरल वीडियो 28 मई का है। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई थी। बैठक के दौरान सांसद वीरेंद्र कुमार और खरगापुर से विधायक उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष अमित नूना ने इस क्राइसिस मैनेजमेंट का बहिष्कार करके चले गए थे।

Related Articles

Back to top button